हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार

Monday, Oct 29, 2018 - 10:30 AM (IST)

शिमला: प्रदेशभर में बीते एक सप्ताह से मौसम साफ रहने के बाद कुछेक क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। नवम्बर माह की शुरूआत में प्रदेशभर में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एक नवम्बर से प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावनाएं जताई हैं, वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के भी आसार हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार सितम्बर माह में ही पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरूआत हो चुकी है। इन दिनों प्रदेशभर में सुबह व शाम के समय दिनों-दिन ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में और अधिक गिरावट की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।  

रविवार को यह रहा प्रदेश भर का तापमान
शिमला में जहां दोपहर में खिली धूप से अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सैल्सियस रहा। इसी तरह सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 28.3 रहा, वहीं न्यूनतम 6.9 डिग्री सैल्सियस रहा। इसी तरह धर्मशाला में 21.6 व 10.7, ऊना में 30.0 व 11.4, नाहन में 24.8 व 12.0, सोलन में 24.0 व 7.2, मंडी में 18.2 व 2.8 तथा हमीरपुर में 27.0 व 10.6 डिग्री सैल्सियस रहा।

Ekta