हिमाचल में गहराया पेयजल संकट, लोग परेशान

Monday, Jan 23, 2017 - 01:55 PM (IST)

तेलका : विकास खंड सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सालवां के गांव ऊपरी सालवां में बीते 3 दिनों से पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इस गांव में रहने वाले ग्रामीणों को भारी मानसिक परेशानी के साथ जूझने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस पेयजल संकट के पैदा होने का कारण यह है कि इस गांव को इस मूलभूत सुविधा से जोडऩे के लिए जो पाइप लाइन बिछाई गई है वह बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। खराब मौसम के दौरान तो लोग विभाग की मजबूरी को समझते हैं लेकिन पिछले 2 दिनों से मौसम का रुख नर्म पड़ा हुआ है बावजूद इसके विभाग इस ठप्प पड़ी पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। विभाग के इसी गैर-जिम्मेदाराना रवैये के चलते 400 लोगों को यह मूलभूत सुविधा प्राप्त करने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।

केवल कुमार, मनोज कुमार, हेमराम, जीत कुमार, कमल कुमार, देवेंद्र, चैन सिंह, करतार सिंह, दलीप कुमार व पृथी सिंह का कहना है कि गर्मियों में कुछ स्वार्थी लोग पेयजल व्यवस्था को प्रभावित करने का काम करते हैं तो विभाग उस समय भी मूकदर्शक बना रहता है। हाल ही में क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के बाद गांव की पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है तब भी विभाग का वही रुख बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसे में ग्रामीणों को अपने स्तर पर पेयजल की व्यवस्था करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने उपमंडल प्रशासन व आई.पी.एच. विभाग से मांग की है कि वह लोगों की इस समस्या को हल करने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।