Himachal: जनता की सेहत खतरे में! सब्जी मंडी बीमारियों को दे रही है खुला न्यौता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 03:18 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): सब्जी मंडी बिलासपुर में बह रहे गंदे पानी से कभी भी कोई गंभीर बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी की सड़क पर बह रहा यह गंदा पानी सब्जियों को प्रभावित कर रहा है, जिससे कभी भी कोई भयंकर बीमारी फैल सकती है। गंदा पानी बस स्टैंड के बाहर स्थित ढाबों व चाय की दुकानों का बताया जा रहा है। संबंधित दुकानों का पानी पाइपों के माध्यम से नीचे स्थित सब्जी मंडी की सड़क पर पहुंच रहा है।

बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। हालांकि इस बारे में सब्जी मंडी के आढ़तियों से लेकर ए.पी.एम.सी. प्रशासन ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया था तथा उपायुक्त बिलासपुर ने करीब 2 महीने पहले इसका निरीक्षण कर समस्या के हल के निर्देश दिए थे, लेकिन इतना लंबा अरसा बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दुकानदारों ने बताया कि सब्जी मंडी में उचित एवं खुला स्थान न होने के कारण उन्हें सब्जी की बोरियां सड़क पर तिरपाल डालकर रखनी पड़ती हैं, लेकिन गंदे पानी के कारण उनकी सब्जी खराब हो रही है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने और मंडी में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

ए.पी.एम.सी. बिलासपुर के चेयरमैन सतपाल ने बताया कि 2 माह पूर्व उपायुक्त ने भी यहां का निरीक्षण किया था और समस्या का हल करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बारे में दोबारा प्रशासन से बातचीत की जाएगी। वहीं, नगर परिषद बिलासपुर के अध्यक्ष कमल गौतम ने कहा कि दुकानदारों को पहले भी इसको लेकर निर्देश दिए थे और उन्होंने सड़क किनारे पिट बनाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M