Himachal: दुकान से पैसों से भरा गल्ला चुराकर ले गए 2 युवक, CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:17 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): शहर के कोसरियां स्थित एक दुकान से दिन दिहाड़े 2 युवकों ने पैसे का गल्ला चुरा लिया। पुलिस को दी गई शिकायत में दलीप निवासी मकान नंबर-43 वार्ड नंबर-6 कोसरियां ने थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई है कि गत दिवस दोपहर लगभग 2 बजे वह खाना खाने के लिए अपने घर गया था।
इस दौरान उसकी दुकान पर कोई भी मौजूद नहीं था। जब वह करीब 3 बजे वापस लौटा तो उसने देखा कि दुकान के भीतर सामान बिखरा पड़ा था तथा प्लास्टिक का गल्ला भी गायब है। इस गल्ले में 15 हजार रुपए थे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस पर उसने दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को चैक किया, तो उसमें एक काले रंग की स्कूटी दुकान के पास खड़ी दिखाई दी तथा 2 युवक दुकान के अंदर से गल्ला उठाकर ले जाते हुए दिखे।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उनमें से एक आरोपी मेन मार्कीट तथा दूसरा डियारा का रहने वाला है। थाना सदर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलाससपुर मदन धीमान ने बताया कि दोनों आरोपियों अभिषेक व शिवा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।