रविवार को 2 बार भूकंप के झटकों से कांपा हिमाचल, रिक्टर पैमाने पर ये रही तीव्रता

Sunday, Jan 12, 2020 - 10:35 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): हिमाचल प्रदेश में रविवार को 2 बार भूकंप के झटके अनुभव किया गए। कांगड़ा जनपद में 11 बजकर 55 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र बिंदु कांगड़ा जनपद रहा जबकि इससे पहले 10 बजकर 54 मिनट पर लद्दाख क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप अनुभव किया गया। इस भूकंप के झटके हिमाचल में भी अनुभव किए गए।

अब तक आ चुके हैं 5 भूकंप के झटके

बता दें कि इस वर्ष अब तक की अवधि में प्रदेश में 5 भूकंप के झटके आ चुके हैं 2 बार लाहौल-स्पीति तथा एक बार शिमला भूकंप का केंद्र बिंदु रहा है। यद्यपि इन भूकंप के झटकों में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है परंतु अति संवेदनशील तथा संवेदनशील जोन में होने के कारण हिमाचल में भूकंप के झटके लोगों को डरा अवश्य रहे हैं।

Vijay