धर्मशाला के तपोवन में 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक हाेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 24 घंटों में कई स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 10:27 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में होगा। तपोवन में पहली बार 8 बैठकें होंगी, जिसमें 1 दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। मंगलवार को 6 राज्यों में यैलो अलर्ट के बीच में कल्पा में बूंदाबांदी हुई है। राज्य में सर्दी का असर बढ़ गया है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में तापमान लगातार गिरने लगा है। जनजातीय क्षेत्रों में कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: धर्मशाला के तपोवन में 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक हाेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में होगा। तपोवन में पहली बार 8 बैठकें होंगी, जिसमें 1 दिन गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है।
Weather Update: 24 घंटों में कई स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की संभावना, 3 शहरों में माइनस में पारा
मंगलवार को 6 राज्यों में यैलो अलर्ट के बीच में कल्पा में बूंदाबांदी हुई है। राज्य में सर्दी का असर बढ़ गया है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में तापमान लगातार गिरने लगा है। जनजातीय क्षेत्रों में कई जगह पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है।
हिमाचल में लोकतंत्र की अनदेखी और धारा 118 पर खतरा : त्रिलोक कपूर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने सुक्खू सरकार पर प्रदेश हित और लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।
Shimla: राज्य की नदियों व जलाशयों के किनारे नई हैचरी व कोल्ड स्टोर स्थापित करेगी सरकार : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार मत्स्य पालन व्यवसाय से जुड़े किसानों को लाभान्वित करने के लिए राज्य की नदियों और जलाशयों के किनारे नई हैचरी और कोल्ड स्टोर स्थापित करेगी।
Motilal Murder Case: आरोपी की निशानदेही पर सोने की अंगूठी और कपड़े बरामद
ऊना जिले के उपमंडल गगरेट के बहुचर्चित मरवाड़ी के मोतीलाल हत्याकांड की परतें अब पूरी तरह खुल चुकी हैं। पुलिस रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी वकील सिंह से हुई पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।
Kullu: कुल्लू-मनाली हाईवे पर राहगीर काे कुचल कर कार चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस
कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटराईं के पास एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नेपाल निवासी मन बहादुर के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।
शिमला की साक्षी बनी वायु सेना में फाइटर कंट्रोलर, प्रदेश का बढ़ाया गौरव
वायु सेना में फाइटर कंट्रोलर बनकर शिमला की बेटी साक्षी कोमर ने अपनी कड़ी लगन व मेहनत से इस मुकाम को अपने नाम किया है, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
Kangra: आबकारी विभाग ने 5 शराब के ठेके किए सील, 1.83 करोड़ रुपए की देनदारी
आबकारी एवं कराधान विभाग जिला कांगड़ा द्वारा मंगलवार को आलमपुर व मैंझा में 5 शराब के ठेकों को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन ठेकों की लाइसैंस फीस के तौर पर विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार से 1.83 करोड़ रुपए की देनदारी पैंडिंग थी।
kangra: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की टैट नवम्बर-2025 की समयसारिणी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने टैट नवम्बर-2025 की विभिन्न विषयों की परीक्षाओं की समयसारिणी जारी कर दी है।
Shimla: बिजली महादेव प्रोजैक्ट काे लेकर CM सुक्खू का बड़ा बयान, कहा-पेड़ कटने से पहले करना चाहिए था आंदोलन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बिजली महादेव प्रोजैक्ट शुरू होने से पहले यदि आंदोलन किया जाता, तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि अब इस प्रोजैक्ट के लिए पेड़ कट चुके हैं।

