बिहार के चुनाव प्रचार में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान, ऊना की युवती की Swine Flu से माैत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:34 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिहार चुनाव में पुरानी पैंशन योजना (ओपीएस) का दांव चलते हुए इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर हिमाचल की तर्ज पर यह योजना बहाल करने का वायदा किया है। ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते चौकीमन्यार गांव की 21 वर्षीय युवती की स्वाइन फ्लू से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। ऊना एक बार फिर से गोलीकांड से दहल उठा है। विवादित संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत ने एमसी कोर्ट के ही फैसले को बरकरार रखते हुए मस्जिद को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। देश की इकलाैती महिला राफेल पायलट फ्लाइट लैफ्टिनैंट शिवांगी सिंह ने एक बार फिर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत आते भागसूनाग वाटरफॉल में वीरवार को गहरे पानी में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। एक सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका पर नशे की हालत में स्कूल आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

CM सुक्खू का बिहार में बड़ा ऐलान, बाेले-इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार में बहाल होगी OPS
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिहार चुनाव में पुरानी पैंशन योजना (ओपीएस) का दांव चलते हुए इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर हिमाचल की तर्ज पर यह योजना बहाल करने का वायदा किया है। ​मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह वायदा केवल चुनावी लाभ के लिए नहीं, बल्कि राहुल गांधी की उस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए है, जिसका उद्देश्य लोगों की जीवनशैली को बदलना है।

ऊना के चौकीमन्यार गांव की युवती की Swine Flu से माैत, विभाग ने परिजनों सहित 5 लोगों के लिए सैंपल
ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते चौकीमन्यार गांव की 21 वर्षीय युवती की स्वाइन फ्लू से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने मृतका के परिजनों सहित अन्य के करीब 5 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं, साथ ही एक टीम का गठन कर न केवल दवाई दी गई, बल्कि लोगों को स्वाइन फ्लू को लेकर जागरूक किया गया। 

10वीं की ड्राइंग विषय की आंसर शीट्स से छेड़छाड़ का खुलासा, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दिए फोरैंसिक जांच के आदेश
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर गत मार्च माह में हुई ड्राइंग विषय की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में गंभीर छेड़छाड़ की गई। इसका पर्दाफाश तब हुआ जब परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट मेधावी छात्राओं ने सूचना का अधिकार के तहत अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां निकलवाईं।

ऊना में फिर गोलीकांड, 32 वर्षीय युवक गंभीर हालत में PGI के ट्रॉमा सैंटर में भर्ती
जिला ऊना एक बार फिर से गोलीकांड से दहल उठा है। गोलीकांड में संतोषगढ़ का एक युवक लहूलुहान हुआ है, जिसे उपचार के लिए पीजीआई के ट्रॉमा सैंटर में भर्ती करवाया गया है। यह घटना देर रात्रि जखड़ा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां एक समारोह का आयाेजन हाे रहा था। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस में लिखित शिकायत नहीं दी है...

हिमाचल में चुनाव का सामना करने का साहस नहीं, बिहार में झूठ की दुकान सजाकर बैठ गए CM सुक्खू : जयराम
मुख्यमंत्री सुक्खू को अपने प्रदेश की आपदा से ज्यादा बिहार चुनाव की चिंता सता रही है। क्या उनकी नजर में प्रदेश में आई इतनी भयंकर आपदा से ज्यादा बिहार चुनाव प्राथमिकता में हैं। यह सवाल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री से किया है। 

डिस्ट्रिक्ट काेर्ट ने बरकरार रखा एमसी कोर्ट का फैसला, संजौली मस्जिद की सभी मंजिलें ताेड़ने के दिए आदेश
विवादित संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत ने एमसी कोर्ट के ही फैसले को बरकरार रखते हुए मस्जिद को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला अदालत ने बुधवार को वक्फ बोर्ड और संजौली मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका को खारिज करते हुए नगर निगम अदालत के फैसले को सही ठहराया है। 

हिमाचल की बहू ने राफेल में राष्ट्रपति संग भरी उड़ान, पाकिस्तान के झूठ का किया पर्दाफाश
देश की इकलाैती महिला राफेल पायलट फ्लाइट लैफ्टिनैंट शिवांगी सिंह ने एक बार फिर पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ फाइटर जेट में उड़ान भरकर उन्होंने न केवल एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का भी पर्दाफाश किया। 

नशा तस्करी के मामले में दाेषी काे 17 वर्ष कठोर कारावास की सजा, 1.70 लाख का जुर्माना लगाया
नशा तस्करी के एक बड़े मामले में मंडी की विशेष अदालत-1 ने फैसला सुनाते हुए कुल्लू जिले के एक व्यक्ति को दाेषी करार देते हुए 17 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 1,70,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में उसे 2 साल की अतिरिक्त साधारण कैद भुगतनी होगी।

दाेस्त के साथ धर्मशाला घूमने आया था किन्नाैर का युवक, भागसूनाग वाटरफॉल में हाे गया भयानक हादसा
पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत आते भागसूनाग वाटरफॉल में वीरवार को गहरे पानी में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान ऋतिक कुमार (25) पुत्र टेक चंद निवासी गांव बरांग, तहसील कल्पा न जिला किन्नौर के रूप में हुई है। 

सरकारी स्कूल में शिक्षिका पर नशे में आने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक महिला शिक्षिका पर नशे की हालत में स्कूल आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay