सिरमौर में फिर अनोखी शादी, फेमस गायक हंसराज रघुवंशी काे परिवार सहित मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:35 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: प्रदेश में जहां इस पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। न फेरे, न पंडित, और न 7 वचन। जी हां जिला सिरमौर में एक बार फिर एक अनोखी शादी देखने को मिली है। धार्मिक भजनों से प्रसिद्धि पाने वाले हिमाचल प्रदेश के गायक हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। हिमाचल पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर गोबिंद सागर झील में छलांग लगा दी। मंडी जिले में पर्वतीय वादियों में बसे पूर्व सुकेत रियासत के काओ गांव की पहचान सिर्फ इसकी प्राकृतिक सुंदरता से नहीं, बल्कि यहां स्थित मां कामाक्षा मंदिर की दिव्यता और रहस्यमयी परंपराओं से भी है। पर्यटन के लिए प्रसिद्ध मनाली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Weather Update: हिमाचल में माैसम ले सकता बड़ा यू-टर्न! इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार
हिमाचल प्रदेश में जहां इस पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, वहीं एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के उच्च व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है। 

न फेरे, न पंडित और न 7 वचन, सिरमौर में फिर अनोखी शादी
न फेरे, न पंडित, और न 7 वचन। जी हां जिला सिरमौर में एक बार फिर एक अनोखी शादी देखने को मिली है। अब 2 भाइयों ने संविधान को साक्षी मानकर विवाह किया है। बाबा साहेब से प्रेरणा लेकर इन 2 भाइयों ने एक अलग मिसाल पेश की है। 

हिमाचल के इस फेमस गायक को परिवार सहित मिली जान से मारने की धमकी, मांगी लाखों की फिरौती
धार्मिक भजनों से प्रसिद्धि पाने वाले हिमाचल प्रदेश के गायक हंसराज रघुवंशी, जिन्हें 'मेरा भोला है भंडारी' भजन से खास पहचान मिली है, उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के साथ ही उनसे 15 लाख रुपये की मोटी रंगदारी भी मांगी गई है।

पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द, जल्द घाेषित हाेगी नई तिथि
हिमाचल पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है। सूचना के अनुसार रविवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सर्वर फेल होने से कम्प्यूटर हैंग हो गए और अभ्यर्थी टैस्ट सबमिट नहीं कर पाए, ऐसे में पुलिस मुख्यालय की तरफ से परीक्षा के दौरान तकनीकी कारणों से व्यवधान उत्पन्न होने...

हिमाचल का ऐसा गांव, जहां चारपाई पर सोने से लगता है देवी का श्राप! सदियों से निभाई जा रही परंपरा
मंडी जिले में पर्वतीय वादियों में बसे पूर्व सुकेत रियासत के काओ गांव की पहचान सिर्फ इसकी प्राकृतिक सुंदरता से नहीं, बल्कि यहां स्थित मां कामाक्षा मंदिर की दिव्यता और रहस्यमयी परंपराओं से भी है। करसोग उपमंडल मुख्यालय से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर शक्ति की देवी सती को समर्पित है। 

जब डिपार्टमैंटल प्रमोशन एग्जाम नहीं करवा सकी तो 1 लाख नौकरियां कैसी देगी सरकार : जयराम
हिमाचल पुलिस की विभागीय पदोन्नति परीक्षा (बी–1) में सरकार की व्यवस्था ही बैठ गई। सरकार एक तरफ लोगों को नौकरी न देने के हजार तरीके खोज रही है तो दूसरी तरफ डिपार्टमैंटल प्रमोशन एग्जाम में भी लापरवाही बरत रही है। बिना किसी इंतजाम के इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन सरकार की मंशा और तैयारियों पर सवाल उठा रहा है। 

फोरलेन पर बाइक खड़ी कर गोबिंद सागर झील में कूदा युवक, घर से निकलते वक्त कहे थे ये 'शब्द'
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर गोबिंद सागर झील में छलांग लगा दी। युवक को धराड़सानी की तरफ से झील में कूदते देख एक वाहन चालक ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। 

पुलिस के हत्थे चढ़ा चिट्टे का 'लोकल सप्लायर', पहले भी जा चुका है जेल, अब इतनी बड़ी खेप के साथ हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शहरी पुलिस चौकी की टीम को गश्त के दौरान एक युवक को 8.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहरी पुलिस चौकी की टीम बीती शाम शहर में नियमित गश्त पर थी।

मनाली में खूनी खेल: पति ने गला रेतकर की पत्नी की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पर्यटन के लिए प्रसिद्ध मनाली की शांति उस समय भंग हो गई, जब एक किराए के मकान में एक खौफनाक वारदात सामने आई। गांव अलेओ में श्री रामनाथ के घर में बतौर किराएदार रह रहे एक पेंटर रोहित कुमार ने अपनी पत्नी निधि की निर्मम हत्या कर दी।

हिमाचल की बस ने चंडीगढ़ में महिला को कुचला, ऊपर से गुजरा पहिया.... हुई दर्दनाक मौत
जिंदगी का सफर तय कर घर लौट रहे एक बुज़ुर्ग दंपत्ति के लिए दोपहर एक भयानक हादसे में बदल गई। चंडीगढ़ के पोल्ट्री फार्म चौक के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की तेज रफ़्तार बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद महिला यात्री बस के पहियों के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay