दिवाली पर कर्मचारियों को मिलेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता, ऊना में HRTC की बस हुई हादसे का शिकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:30 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दीपावली के अवसर पर प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारी व पैंशनर्ज को 3 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है। चआरटीसी पैंशनर्ज ने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऊना में बुधवार काे उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हाेने से टल गया, जब ऊना से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के अंतर्गत 18 ई-टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश सरकार ने राज्य के 28 सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों का दर्जा घटा दिया है। मंडी-कुल्लू फोरलेन पर बुधवार सुबह एक युवती की निजी बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 3120 नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद करते हुए 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

दिवाली पर मुख्यमंत्री सुक्खू का तोहफा, कर्मचारियों को मिलेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारी व पैंशनर्ज को तोहफा दिया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बुधवार को राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के राज्य महासम्मेलन में कर्मचारियों को लंबित 3 फीसदी महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया।

सरकार के खिलाफ गरजे HRTC पैंशनर्ज, पुराना बस स्टैंड से चौड़ा मैदान तक निकाली राेष रैली
एचआरटीसी पैंशनर्ज ने प्रदेश सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समय पर पैंशन न मिलने, डीए का एरियर, मेडिकल बिल व अन्य वित्तीय लाभ न जारी किए जाने पर बुधवार को प्रदेश भर से आए एचआरटीसी पैंशनर्ज ने चौड़ा मैदान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

जब सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ी HRTC बस की हुई भयानक टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने
ऊना में बुधवार काे उस समय एक बड़ा सड़क हादसा हाेने से टल गया, जब ऊना से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। गनीमत रही कि इस हादसे में बस में सवार 30 यात्री बाल-बाल बच गए। 

सीएम सुक्खू ने 18 ई-टैक्सियों को दी हरी झंडी, बाेले-युवाओं को स्वरोजगार के साथ हिमाचल बनेगा 'ग्रीन स्टेट'
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के अंतर्गत 18 ई-टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री द्वारा शिमला जिले के 4, कांगड़ा और किन्नौर जिलों के 3-3, चम्बा, कुल्लू और सोलन जिलों के 2-2 तथा हमीरपुर और सिरमौर जिलों के 1-1 युवा को ये ई-टैक्सियाें की चाबियां प्रदान की गईं। 

सरकार ने घटाया 28 सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों का दर्जा, जानें अब तक राज्य में कितने संस्थान हुए बंद और मर्ज
प्रदेश सरकार ने राज्य के 28 सीनियर सैकेंडरी व हाई स्कूलों का दर्जा घटा दिया है। यानि इन स्कूलों को डाऊनग्रेड किया है। स्कूलों में 5 से कम विद्यार्थी होने के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसमें 12 गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल और 16 हाई स्कूल हैं। 

देवभूमि पर आने वाले बड़े संकट पर लगेगा विराम, देव चुंजवाला बांधेंगे रक्षा सूत्र
देवभूमि हिमाचल प्रदेश पर आपदा के बाद आने वाले बड़े खतरे से बचाव के लिए मंडी जिले के सराज के अधिष्ठाता चुंजवाला महादेव 59 वर्षों के बाद कमरूनाग दौरे पर जाएंगे। देव चुंजवाला महादेव बुधवार को 7 हार के 5000 लाव-लश्कर के साथ शालागाड़ कोठी से कमरूनाग धाम के लिए रवाना होंगे। 

फोरलेन पर हादसा, बस की चपेट में आने से युवती की मौत
मंडी-कुल्लू फोरलेन पर बुधवार सुबह एक युवती की निजी बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। निजी बस औट से कुल्लू की तरफ जा रही थी और जब साढ़े 10 बजे टकोली टोल प्लाजा के समीप रुकी तो बस में बैठी युवती भी बस से उतरने लगी। 

पांवटा साहिब में नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद, 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने 3120 नशीले कैप्सूलों की खेप बरामद करते हुए 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस को सूरजपुर इलाके में नशीले पदार्थों की बड़ी सप्लाई होने की विश्वसनीय सूचना मिली थी।

घर में पानी भर रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
जिला बिलासपुर के बरमाणा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां टुल्लू पंप से पानी भरते समय करंट लगने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजीव कुमार निवासी नलवाड़, डाकघर जुखाला व तहसील सदर के रूप में हुई है। 

सीमैंट से लदे ट्रक में छिपाकर ले जा रहा था रम की 146 पेटियां, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई कार्रवाई के दौरान बुधवार को जिला कुल्लू आबकारी टीम द्वारा सीमैंट से लदे एक ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया। जांच के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर 260 बैग सीमैंट पाए गए, जिनके बिल एवं बिल्टी ट्रक में उपलब्ध थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay