मंत्रिमंडल: करुणामूलक रोजगार नीति में संशोधन, वार्षिक आय पात्रता 3 लाख करने का फैसला, 3 अगस्त तक रहेगा बारिश का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:39 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: प्रदेश सरकार ने करुणामूलक आश्रितों को बड़ी राहत प्रदान की है। इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की लगातार तीसरी बैठक में करुणामूलक रोजगार नीति के संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई है। राज्य में 2 दिन ऑरैंज अलर्ट के बीच हुई भारी बारिश के बाद अब गुरुवार से मौसम थोड़ा हल्का होने के आसार हैं। बेशक गुरुवार से 3 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन इस दौरान कुछ-कुछ जिलों में ही हल्की-फुल्की हलचल रहेगी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
मंत्रिमंडल: करुणामूलक रोजगार नीति के संशोधन, वार्षिक आय पात्रता 3 लाख करने का फैसला
प्रदेश सरकार ने करुणामूलक आश्रितों को बड़ी राहत प्रदान की है। इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट की लगातार तीसरी बैठक में करुणामूलक रोजगार नीति के संशोधन को मंजूरी प्रदान की गई है।
Weather Update: 3 अगस्त तक रहेगा बारिश का यैलो अलर्ट, 170 लोगों की मौत, 35 लापता, 1,600 करोड़ का नुक्सान
राज्य में 2 दिन ऑरैंज अलर्ट के बीच हुई भारी बारिश के बाद अब गुरुवार से मौसम थोड़ा हल्का होने के आसार हैं। बेशक गुरुवार से 3 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन इस दौरान कुछ-कुछ जिलों में ही हल्की-फुल्की हलचल रहेगी।
Una: बॉर्डर पर निहत्थे काम करते हैं ट्रैफिक पुलिस कर्मी, नहीं होता कोई हथियार
बदले दौर और परिस्थितियों में अपराधी तो हाईटैक हुए हैं, लेकिन उस दृष्टि से पुलिस की न तो दशा बदली और न ही दिशा बदल पाई है। बढ़ती हुई जनसंख्या, प्रवासियों की संख्या में लगातार होता इजाफा, बढ़ती हुई आवाजाही तथा सड़कों पर क्रॉस करते हुए लाखों की संख्या में वाहन एक नई चुनौती है।
Shimla: चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में CBI सहित राज्य सरकार को नोटिस
प्रदेश हाईकोर्ट ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में पैन ड्राइव को गायब करने और डाटा डिलीट करने के आरोपी एएसआई पंकज शर्मा की याचिका पर सीबीआई सहित राज्य सरकार को नोटिस जारी किए हैं।
Solan: अब 6 सितम्बर को होगी मोहन लाल बड़ौली मामले की सुनवाई
हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंग रेप मामले की सुनवाई 6 सितम्बर को होगी। बुधवार को पीड़िता अपने वकील के साथ कसौली न्यायालय में पेश हुई।
Mandi: करोड़ों का कारोबार करने वाले आ गए सड़क पर, सरकार से ताक रहे मदद की राह
30 जून की जल प्रलय ने सराज के लोगों को कितने जख्म दिए हैं अब वे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। बात हो रही है सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली के बियोड गांव में 2 भाइयों की। भूपेंद्र कुमार बंटी जिसका सिया हार्डवेयर के नाम से बहुत बड़ा कारोबार था और छोटा भाई किरन कुमार केके एग्रो इंटरप्राइजिज के नाम से हार्डवेयर व एग्रीकल्चर के शोरूम के मालिक थे।
Mandi: मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया मंडी का दाैरा, प्रभावित परिवारों से मिलकर दिया ये आश्वासन
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार तड़के हुई भीषण वर्षा से प्रभावित मंडी शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
रिश्ते हुए शर्मसार: कलियुगी पिता ने लांघी सारी हदें, बेटी को बनाया हैवानियत का शिकार
उपमंडल धीरा के अन्तर्गत आने वाली थुरल तहसील के एक गांव में बाप द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त गांव के आरोपी पिता ने दूसरी शादी की हुई थी तथा वह कुछ समय से अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करता चला आ रहा था।
Mandi: जयराम ठाकुर ने सरकार पर साधा निशाना, बाेले-सराज में तबाही के एक माह बाद भी बहाल नहीं हाे पाईं सुविधाएं
सराज में आपदा को आए एक महीना हो गया है लेकिन अभी तक सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपदा राहत कार्य में बहुत शिथिलता बरती जा रही है तथा सरकार जितना जुबानी जमा खर्च कर रही है वैसा कुछ जमीन पर नजर नहीं आ रहा है।
Kullu: भगवान रघुनाथ के रथ को इस बार दशहरे में मिलेंगे नए वस्त्र, शुरू हुआ पारंपरिक निर्माण कार्य
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की तैयारियों के बीच भगवान रघुनाथ के रथ को इस बार नया रूप मिलने जा रहा है। करीब 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भगवान के रथ के लिए नए वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं।