हिमाचल में जमाबंदी का नया प्रारूप लागू, ऊर्दू के स्थान पर होगा हिन्दी शब्दों का प्रयोग, कल 7 जिलों में बारिश व तेज तूफान चलने का ऑरैंज अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 10:54 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश सरकार ने जमाबंदी का नया प्रारूप (फॉर्मेट) लागू कर दिया है। इसको लेकर जारी अधिसूचना को शुक्रवार को राजपत्र में प्रकाशित किया है। राज्य में दो दिन मौसम के साफ व शुष्क रहने व धूप खिलने से मैदानों के साथ पहाड़ भी तप गए हैं। जहां वीरवार को अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 38 डिग्री रहा, वहीं शुक्रवार को ऊना में 38.8 डिग्री रहा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में जमाबंदी का नया प्रारूप लागू, ऊर्दू के स्थान पर होगा हिन्दी शब्दों का प्रयोग
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जमाबंदी का नया प्रारूप (फॉर्मेट) लागू कर दिया है। इसको लेकर जारी अधिसूचना को शुक्रवार को राजपत्र में प्रकाशित किया है।
Weather Update: कल 7 जिलों में बारिश व तेज तूफान चलने का ऑरैंज अलर्ट
राज्य में दो दिन मौसम के साफ व शुष्क रहने व धूप खिलने से मैदानों के साथ पहाड़ भी तप गए हैं। जहां वीरवार को अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 38 डिग्री रहा, वहीं शुक्रवार को ऊना में 38.8 डिग्री रहा है।
Himachal: किन्नौर के शहीद को मरणोपरांत मिला शौर्य चक्र, माता व पत्नी हुईं भावुक
जिला किन्नौर के तरांडा गांव से संबंध रखने वाले वीर सपूत शहीद रोहित कुमार नेगी, पुत्र अमर सिंह को मरणोपरांत पिछले कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में देश के सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
Himachal: एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित
मतदाताओं के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गई है, जिससे कतारों और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बहुमंजिला इमारतों एवं घनी कॉलोनियों में अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
Himachal: हड़ताल के कारण निलंबित किए JBT अध्यापकों की अपीलों पर फैसला 27 को
7 मई कोप्रदेश सरकार द्वारा हड़ताल के कारण निलंबित किए जेबीटी अध्यापकों की अपीलों पर 2 फैसला लिया जाएगा। न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष सुनवाई के लिए आए मामले में 13 मई 2025 को राज्य सरकार की ओर से न्यायालय को आश्वासन दिया गया था।
हिमाचल के 8 HAS को मिला IAS पदोन्नति का तोहफा
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 8 अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) काडर में इंडक्शन हुई है। केंद्रीय कार्मिक विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया गया है।
Himachal: हरियाणा को हिमाचल से पानी चाहिए तो BBMB एरियर चुकाने का शपथ पत्र भी दे : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश अपने पड़ौसी राज्य पंजाब और हरियाणा को अपना बड़ा भाई मानता है। ऐसे में पड़ोसी राज्यों से प्रदेश हित में अड़चन नहीं डालने की उम्मीद रहती है।
Himachal: आतंकियों के संरक्षण को सिखाया सबक, पाकिस्तान को किया बेनकाब : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में शुक्रवार को बंजार में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Himachal: स्नातक अंतिम वर्ष के Result को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए HPU कब करेगा घोषित
स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का ऑफलाइन/स्पॉट मूल्यांकन कार्य कालेजों में अवकाश के बाद शुरू होगा। कालेजों में अवकाश 12 जून तक जारी रहेगा।
Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड का एक और कारनामा, तीन पेपरों में फेल छात्र हुआ प्रथम श्रेणी में पास
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो के परीक्षा परिणाम में एक और कारनामा नजर आया है। जिससे लोगों में चर्चा बन गई है।