राज्य में 240 शराब के ठेके नहीं हुए नीलाम, सरकारी एजैंसियां चलाएंगी, 3 दिन भारी बारिश व तूफान की चेतावनी, 6 जिलों में ऑरैंज तो 6 में रहेगा यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:42 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य की नीलामी प्रक्रिया से वंचित हुए 240 शराब ठेकों को अब सरकार ने सरकारी काॅर्पोरेशन के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया है। एक ओर जहां मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ता ही जा रहा है, वहीं मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में गिरता जा रहा है। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान बढ़कर जहां 38 डिग्री पहुंच गया, वहीं शिमला व भरमौर में पारा लुढ़का है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: राज्य में 240 शराब के ठेके नहीं हुए नीलाम, सरकारी एजैंसियां चलाएंगी : हर्षवर्धन
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य की नीलामी प्रक्रिया से वंचित हुए 240 शराब ठेकों को अब सरकार ने सरकारी काॅर्पोरेशन के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया है।
Weather Update: 3 दिन भारी बारिश व तूफान की चेतावनी, 6 जिलों में ऑरैंज तो 6 में रहेगा यैलो अलर्ट
एक ओर जहां मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ता ही जा रहा है, वहीं मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में गिरता जा रहा है। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान बढ़कर जहां 38 डिग्री पहुंच गया, वहीं शिमला व भरमौर में पारा लुढ़का है।
Shimla: पैंशनर्ज पैंशन के इंतजार में, शिमला में 21 को बनेगी आंदोलन की रणनीति
एचआरटीसी के 8 हजार पैंशनर्ज पैंशन के इंतजार में हैं। निगम के पैंशनरों को मंगलवार को भी खाते में पैंशन नहीं है। पैंशनरों को समय पर पैंशन न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया।
Chamba: बीडीओ मनीष कुमार निलंबित, यह है मामला
जिले के तीसा विकास खंड की सनवाल पंचायत में सेब के पौधों की खरीद-फरोख्त में अनियमितता मामले में तत्कालीन बीडीओ तीसा को निलंबित कर दिया है।
Una: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को धमकी देने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार
जिला ऊना के कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के फिरौती कांड में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
Una: बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हत्यारोपी बस स्टैंड में पकड़ा
समूरकलां स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से एक नाबालिग अचानक भाग गया जिसके बाद स्टाफ के होश फाख्ता हो गए। सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके कई जगहों पर नाके लगाए और टीमों को नाबालिग को पकड़ने के लिए लगाया।
Shimla: गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली से 1.599 किलो चरस बरामद
ठियोग उपमंडल की भराणा पंचायत के तहत शोलवी चौक पर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति की तलाशी के दौरान चरस की बड़ी खेप बरामद की गई है।
Shimla: ड्राइंग मास्टर के 314 पदों का अंतिम परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने पोस्ट कोर्ड-980 के अंतर्गत अनुबंध आधार पर ड्राइंग मास्टर के 314 पदों की भर्ती का अंतिम परिणाम बुधवार को घोषित किया।
Kullu: रोहतांग व कुंजुम दर्रे सहित शिंकुला में हिमपात
लाहौल-स्पीति में मौसम ने फिर करवट बदली है। बुधवार को दिन भर धूप खिलने के बाद शाम को मौसम ने करवट बदली और रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजुम दर्रे में हिमपात शुरू हो गया।
Shimla: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हिमाचल भाजपा नेता, हुई इन गहन मुद्दों पर बात
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से पूर्व मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर एवं श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने मुलाकात की।