भारत मां का एक और सपूत आतंकी मुठभेड़ में शहीद, 3 दिन साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 10:16 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले सूबेदार कुलदीप चंद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए हैं। नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव निवासी सूबेदार कुलदीप चंद 9 पंजाब रैजीमैंट में तैनात थे। मौसम विभाग द्वारा जताए गए ऑरैंज अलर्ट के बीच में शनिवार को जहां चोटियों पर हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला सहित सोलन, ऊना व हमीरपुर आदि जिलों में बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान लुढ़क गया है और लोगों ने गर्मी से राहत पाई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: भारत मां ने खोया एक और सपूत, आतंकी मुठभेड़ में हमीरपुर के सूबेदार कुलदीप चंद शहीद
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले सूबेदार कुलदीप चंद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए हैं। नादौन विधानसभा क्षेत्र के कोहलवीं गांव निवासी सूबेदार कुलदीप चंद 9 पंजाब रैजीमैंट में तैनात थे।
Weather Update: 3 दिन साफ रहेगा मौसम, 16 से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग द्वारा जताए गए ऑरैंज अलर्ट के बीच में शनिवार को जहां चोटियों पर हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला सहित सोलन, ऊना व हमीरपुर आदि जिलों में बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान लुढ़क गया है और लोगों ने गर्मी से राहत पाई है।
Shimla: एचएएस सहित अन्य पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू, 10 मई तक मांगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अंतर्गत एचएएस सहित अन्य विभागों में पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Una: होशियारपुर निवासी 2 युवकों से चिट्टा बरामद
पुलिस के एसआईयू विंग ने न्यू बस स्टैंड ऊना के पास 2 लोगों से चिट्टा बरामद किया। टीम यहां चैकिंग पर थी और इस दौरान दोनों आरोपी वहां आए जिनसे चैकिंग के दौरान चिट्टा बरामद किया गया।
Kullu: सीमैंट मिक्सचर से भरे डंपर के भार से टूटा पुल
एनएच 305 पर बंजार के मंगलौर के पास पुल टूटने से यातायात बाधित हुआ। इससे लोगों व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुल टूटने के कारण दोनों तरफ वाहन फंसे रहे।
Shimla: फर्जी सीआईडी ऑफिसर बनकर लूटे 29 हजार रुपए, गिरफ्तार
राजधानी में नकली सीआईडी ऑफिसर बनकर एक आरोपी द्वारा आईजीएमसी में उपचाराधीन मरीज के तीमारदार को गाड़ी में लिफ्ट देकर उससे जबरन 29,000 रुपए छीनने और उसके बाद बुजुर्ग को गाड़ी से बाहर फैंकने की वारदात सामने आई है।
Hamirpur: मौसम खराब होने के कारण साढ़े 3 घंटे नहीं उड़ा मुख्यमंत्री का चौपर
अपने चचेरे भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने नादौन आए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मौसम खराब होने के कारण करीब साढ़े 3 घंटे चौपर उड़ने का इंतजार गौना में करना पड़ा।
Himachal: सोलन में डेढ़ माह बाद भारी बारिश, ओलावृष्टि से नकदी फसलों को पहुंचा नुक्सान
सोलन में शनिवार को करीब डेढ़ माह बाद भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से नकदी फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। इससे किसानों की परेशानी बढ़़ गई है। किसान पहले सूखे के चलते परेशान थे। खेतों में खड़ी फसलें सूख रही थी।
Himachal: वीकैंड पर पहाड़ों की रानी शिमला में उमड़े पर्यटक, होटलों में 75 फीसदी पहुंची ऑक्यूपैंसी
पहाड़ों की रानी शिमला में वीकैंड टूरिज्म चमक गया है। समर सीजन शुरू होने से ही पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिमला व आसपास के पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया है।
Una: हिंदू व सिख धर्मों के लोगों फूंका गुरपतवंत सिंह पन्नू का पुतला, की नारेबाजी
जिला मुख्यालय पर स्थानीय रोटरी चौक पर विभिन्न अनुसूचित जाति संगठनों सहित हिंदू व सिख धर्मों के लोगों ने डॉ. भीमराव अम्बेदकर की गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा बेअदबी करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया।