CM सुक्खू का भारत की सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों की सूची में शामिल होना प्रदेश के लिए गौरव, एचपीयू ने जारी की डेटशीट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 11:16 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को भारत के सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है, जो कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीसीए द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 2 मई तक चलेंगी। इसके अलावा बीबीए की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: सीएम सुक्खू का भारत की सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों की सूची में शामिल होना प्रदेश के लिए गौरव
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को भारत के सबसे प्रभावशाली 100 व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया है, जो कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
Shimla: एचपीयू ने जारी की डेटशीट, जानिए कब हाेंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीसीए द्वितीय, चतुर्थ व 6वें सैमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं 2 मई तक चलेंगी। इसके अलावा बीबीए की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी।
Shimla: कांग्रेस हाईकमान की तरफ से संगठन की नब्ज टटोलने केरल जाएंगे सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए, जहां पर उनकी सत्ता-संगठन से जुड़े विषयों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात होने की सूचना है।
Himachal: एम्स बिलासपुर के 22 प्रशिक्षुओं को डाक्टर बनने के लिए करना होगा एक साल का इंतजार
एम्स बिलासपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे 22 प्रशिक्षुओं को डाक्टर बनने के लिए एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। नियमों को पूरा न करने वाले एमबीबीएस के 50 में से 22 प्रशिक्षुओं को संस्थान ने वार्षिक परीक्षा में बैठने के लिए अपात्र घोषित कर दिया है। री-अपीयर घोषित इन 22 प्रशिक्षुओं को एक साल अतिरिक्त लगाना पड़ेगा।
Shimla: डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा को दी गई पुनर्नियुक्ति निरस्त, हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा को बतौर पशुपालन निदेशक के तौर पर दी गई पुनर्नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
Shimla: बस स्टैंड में HRTC बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
राजधानी शिमला के पुराना बस स्टैंड में देर शाम करीब 7.30 बजे एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Kangra: मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु ने ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ाई लाखों की भेंट
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज चैत्र माह के तीसरे नवरात्रि में पंजाब के बठिंडा से आए श्रद्धालु ने उनकी मन्नत पूरी होने पर माता रानी ज्वालामुखी के चरणों में 53 ग्राम सोने का छत्र चढ़ाकर अपनी भक्ति, भावना, आस्था और श्रद्धा व्यक्त की है।
हिमाचल में रिजर्व प्राइज से भी नीचे हो रहे ठेके नीलाम
प्रदेश में इस बार शराब के ठेकों की नीलामी सरकार द्वारा तय किए गए आंकड़े से पार नहीं जा रहा है। जिस कारण ठेकों की नीलामी में देरी हो रही है।
Shimla: 140 करोड़ के प्रोजैक्ट का श्रेय लेने के लिए कांग्रेसी नेताओं में मची होड़ : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण-3 के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 140 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट मंजूर किए हैं, जिसमें 21 पुलों का निर्माण व मुरम्मत कार्य भी होगा।
Kangra: आम जनता के लिए बंद हुआ पालमपुर का ट्यूलिप गार्डन, 1 लाख लोग कर चुके दीदार
पालमपुर स्थित ट्यूलिप गार्डन 1 अप्रैल से आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। इस बार गार्डन को करीब एक लाख लोगों ने निहारा, जो एक नया रिकॉर्ड है।