हिमाचल में 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था, सस्ती होंगी दवाएं, यमुना नदी में मिले गौवंश के अवशेष, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 10:57 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो रही है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसका कारण केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के बजट पर अमल होना है। हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर लगते क्षेत्र मानपुर देवड़ा के पास यमुना नदी में गौवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर दिया।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: हिमाचल में 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था, सस्ती होंगी दवाएं
1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो रही है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इसका कारण केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के बजट पर अमल होना है।

Sirmour: पांवटा साहिब के साथ लगती यमुना नदी में मिले गौवंश के अवशेष, माहौल तनावपूर्ण
हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर लगते क्षेत्र मानपुर देवड़ा के पास यमुना नदी में गौवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर दिया।

Himachal: वोकेशनल शिक्षक स्कूलों में पहली अप्रैल से नहीं लगेंगी कक्षाएं, धरना जारी
वोकेशनल शिक्षक आज यानी पहली अप्रैल से स्कूलों में कक्षाएं नहीं लेंगे। शिक्षकों ने कक्षाओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

Kangra: एक अप्रैल से प्रदेशभर में शुरू होगा स्कूलों का शैक्षणिक सत्र
हिमाचल में ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव हुआ है। स्कूलों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मिलने वाली चार दिन की छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है।

Kangra: दलाईलामा को गोल्ड मर्करी अवार्ड-2025 से किया सम्मानित
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु एवं शांति के प्रतीक 14वें दलाईलामा को निर्वासन में 66 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एनजीओ गोल्ड मर्करी इंटरनैशनल द्वारा गोल्ड मर्करी अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया।

Shimla: न्यूनतम किराए में बढ़ौतरी व निजी बसों की पंजीकरण नीति में किया जाए बदलाव
हिमाचल में न्यूनतम बस किराए में बढ़ौतरी, निजी बसों की पंजीकरण नीति में बदलाव व निजी बस ऑप्रेटरों को लगातार हो रहे घाटे व अन्य समस्याओं को लेकर निजी बस ऑप्रेटर्ज संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर सोमवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की।

Shimla: शराब के आय के मामले में सरकार का झूठ बेनकाब : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार का आबकारी विभाग से राजस्व अर्जित करने को को लेकर बोला जा रहा झूठ तीसरे साल भी बेनकाब हो रहा है।

हिमाचल में पंचायत स्तर पर तेज हुआ ड्रग नैटवर्क की मैपिंग का कार्य
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सख्त दिशा-निर्देशों के बाद पंचायत स्तर पर चिट्टा सप्लायर और उसके आदी सहित ड्रग नैटवर्क की मैपिंग का कार्य तेज हो गया है।

Kangra: मंगलवार से चलेंगी 3 रेलगाड़ियां, पहले से चल रहीं गाड़ियों के समय में परिवर्तन
बैजनाथ-पपरोला और नूरपुर के बीच मंगलवार से 3 रेलगाड़ियां आवागमन करेंगी। पहले से चल रहीं 2 रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे विभाग ने यह निर्णय लिया है।

Kullu: 844 ग्राम चरस व 27 ग्राम हैरोइन के साथ 6 गिरफ्तार
पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी व दबिश के दौरान 6 लोगों को 844 ग्राम चरस और 27 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Mandi: बड़ा देव कमरुनाग ने देव महासू से किया महामिलन
मंडी जिला के आराध्य बड़ा देव कमरुनाग ने सोमवार को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला में भाग लेने के लिए ग्राम पंचायत रोहांडा के गांव मझोठी स्थित कोठी से अपने लाव-लश्कर सहित प्रस्थान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News