सीएम सुक्खू बोले-पानी हिमाचल की संपदा और ताकत, इसको लुटने नहीं देंगे, सप्ताह तक पूरी तरह से साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 10:46 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पानी हिमाचल प्रदेश की संपदा व ताकत है, इसको लुटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि केंद्रीय उपक्रमों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की शर्तों के अनुसार धौलासिद्ध, लुहरी व सुन्नी पावर प्रोजैक्टों का निर्माण नहीं किया तो राज्य सरकार इसका अधिग्रहण करेगी। राज्य में लगातार धूप खिलने के बावजूद भी तापमान में कोई खास उछाल नहीं आ रहा है। न्यूनतम तापमान में भी कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है, अपितु जहां राज्य में शून्य से ऊपर तापमान चला हुआ था, वहीं कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 डिग्री पहुंच गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: सीएम सुक्खू बोले-पानी हिमाचल की संपदा और ताकत, इसको लुटने नहीं देंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पानी हिमाचल प्रदेश की संपदा व ताकत है, इसको लुटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि केंद्रीय उपक्रमों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की शर्तों के अनुसार धौलासिद्ध, लुहरी व सुन्नी पावर प्रोजैक्टों का निर्माण नहीं किया तो राज्य सरकार इसका अधिग्रहण करेगी।

Weather Update: सप्ताह तक पूरी तरह से साफ रहेगा मौसम
राज्य में लगातार धूप खिलने के बावजूद भी तापमान में कोई खास उछाल नहीं आ रहा है। न्यूनतम तापमान में भी कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है, अपितु जहां राज्य में शून्य से ऊपर तापमान चला हुआ था, वहीं कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 डिग्री पहुंच गया है।

Shimla: समर वैकेशन स्कूलों में अब 12 जुलाई से 12 अगस्त तक होंगी छुट्टियां
प्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों में छुट्टियों का संशोधित वैकेशन शैड्यूल जारी किया है। इसके तहत अब समर वैकेशन स्कूलों में 12 जुलाई से 12 अगस्त तक 32 दिन की छुट्टियां दी जाएंगी।

Shimla: घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली टैरिफ में 15 पैसे प्रति यूनिट की कटौती
हिमाचल प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली बिजली की दरों से संबंधित टैरिफ आदेश जारी किया है।

Shimla: चिट्टा मामले में सोनू गैंग के 9 और आरोपी दबोचे, अब तक 30 गिरफ्तार
चिट्टा मामले में पुलिस ने सोनू गैंग के 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Shimla: 20 अप्रैल तक नशे के नैटवर्क पर विस्तृत डोजियर तैयार करें सभी एसपी : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस वर्ष 15 मार्च तक किसी भी जिला ने ड्रग नैटवर्क मैपिंग पूरी करने के निर्देश के बावजूद भी लक्ष्य हासिल नहीं किया है।

Hamirpur: टैंक में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत
उपमंडल भोरंज के जमली गांव में डेढ़ वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवांश मौदगिल पुत्र नरेंद्र पाल गांव जमली उम्र डेढ़ साल घर के पीछे वन विभाग के माध्यम से बने टैंक में दोपहर के समय डूब गया।

Sirmour: बिजली का कनैक्शन काटने गए SDO के साथ हाथापाई, मामला दर्ज
जिला सिरमौर के पुलिस थाना राजगढ़ में बिजली बोर्ड के एसडीओ के साथ हाथापाई करने, गाली-गलौच सहित धमकियां देने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 3 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Mandi: इंजीनियरिंग कॉलेज के 22 वर्षीय प्रशिक्षु ने उठाया यह खौफनाक कदम
जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के प्रशिक्षु ने पुंघडू में अपने किराए के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है।

Kullu: शरारती तत्वों ने तोड़े पंजाब रोडवेज की बस के शीशे, मामला दर्ज
धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में शरारती तत्वों ने पंजाब रोडवेज की बस के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News