विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 73 घंटे तक चली कार्यवाही, एक सप्ताह पूरी तरह से साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 11:20 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। सत्र की कार्यवाही लगभग 73 घंटे तक चली और सदन की उत्पादकता 110 प्रतिशत रही। मौसम के पूरी तरह से साफ होने के बाद अब प्रदेश में अधिकतम तापमान में उछाल आ गया है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 73 घंटे तक चली कार्यवाही
हिमाचल प्रदेश विधानसभा शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। सत्र की कार्यवाही लगभग 73 घंटे तक चली और सदन की उत्पादकता 110 प्रतिशत रही।
Weather Update: एक सप्ताह पूरी तरह से साफ रहेगा मौसम
मौसम के पूरी तरह से साफ होने के बाद अब प्रदेश में अधिकतम तापमान में उछाल आ गया है। शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा है।
विधानसभा: 100 मैगावाट की उहल-3 परियोजना में उत्पादन शुरू : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि 100 मैगावाट क्षमता की उहल-3 जल विद्युत परियोजना ने उत्पादन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि विद्युत परियोजना का काम शुरू करना प्रदेश के इतिहास में नया अध्याय है।
हिमाचल में घटी बिजली दरें, 1 अप्रैल से होंगी लागू
राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट 15 पैसे, व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरें 12 पैसे और छोटे व मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए 20 पैसे घटाई गई है।
Shimla: 11 एएमओ किए ट्रांसफर, कुछ म्यूचुअल तो कुछ को एक-दूसरे के साथ किया ट्रांसफर
सरकार ने 11 आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसरों (एएमओ) को ट्रांसफर किया है। इनमें से कुछ को म्युचल आधार पर तो कुछ को एक-दूसरे के साथ ट्रांसफर किया है। इस संबंध में आयुष विभाग के सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Kullu: नाबालिग लड़की के साथ किया यह घिनौना काम, पिता का हो चुका है निधन
निरमंड उपमंडल में छठी कक्षा की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार लड़की ने अपने बयान में कहा कि उसके पिता का निधन हो चुका है और माता अनपढ़ है।
Hamirpur: एचपीआरसीए ने पोस्ट कोड-939 के चयनित 148 उम्मीदवारों से मांगी ऑप्शन
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने एचपीएसईबीएल में जेओए (आईटी) के पदों के लिए पोस्ट कोड-939 के तहत चयनित 148 उम्मीदवारों से अपील की है कि वे 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोग के कार्यालय में पहुंचकर अपनी-अपनी ऑप्शन दे दें, ताकि उनके नाम संबंधित संस्थान के लिए अनुमोदित किए जा सकें।
Shimla: पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाने के मामले में हिमाचल सरकार को नोटिस
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप से जुड़े एक मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव, जिलाधीश ऊना, जिला वन अधिकारी रामनगर व ग्रुप कालोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
Bilaspur: बंबर ठाकुर गोलीकांड के दोनों आरोपियों का न्यायालय ने बढ़ाया 4 दिन का पुलिस रिमांड
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला करने के आरोप में गत 25 मार्च को गिरफ्तार किए गए सौरभ पटियाल, उर्फ फांदी, निवासी नसवाल-घुमारवीं, और कुलदीप उर्फ शिशु, निवासी चल्याणा, जिला रोहतक को पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा से अदालत में पेश किया।
Shimla: हाईकोर्ट में संजौली मस्जिद मामले को लेकर सुनवाई, जानें क्या आया फैसला
प्रदेश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को संजौली मस्जिद मामले को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने पूरे ढांचे की वैधता पर अंतिम फैसला लेने की समय सीमा बढ़ा दी है।
Shimla: जीरो एनरोलमैंट होने पर 62 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम बंद
शिक्षा विभाग ने जीरो एनरोलमैंट होने पर 62 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में साइंस स्ट्रीम बंद कर दिया है, साथ ही इन स्कूलों में कार्यरत लैब अटैंडैंट को अन्य स्कूलों में ट्रांसफर या एडजस्टमैंट करने के निर्देश जारी किए हैं।
Shimla: हाईकोर्ट ने टैंडर को वापस लेने वाले राज्य सरकार के आदेशों को किया रद्द
प्रदेश हाईकोर्ट ने सड़क निर्माण से जुड़े टैंडर को वापस लेने वाले राज्य सरकार के आदेशों को कानूनी तौर पर गलत पाए हुए रद्द कर दिया।