ATFI ने राज्यपाल से की हिमाचल की सीमाओं पर पैरामिलिटरी फोर्स तैनात करने की मांग, बुधवार से बिगड़ेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 11:04 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को फ्रंट ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। हिमाचल में एक बार फिर मौसम बदलेगा। प्रदेश में आज रात से वैस्टर्न डिस्टर्बैंस सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में यैलो अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: एटीएफआई ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, हिमाचल की सीमाओं पर पैरामिलिटरी फोर्स तैनात करने की उठाई मांग
एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया (एटीएफआई) ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को फ्रंट ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपा।
Weather Update: हिमाचल में बुधवार से बिगड़ेगा मौसम, यैलो अलर्ट जारी
हिमाचल में एक बार फिर मौसम बदलेगा। प्रदेश में आज रात से वैस्टर्न डिस्टर्बैंस सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में यैलो अलर्ट जारी किया है।
Kullu: मनाली-लेह मार्ग पर दारचा में पुलिस चौकी स्थापित
मनाली-लेह मार्ग के दारचा पर्यटन स्थल पर लाहौल-स्पीति पुलिस ने चैक पोस्ट स्थापित कर दी है। बीआरओ शिंकुला दर्रे की बहाली के करीब पहुंच गया है। प्रशासन ने पर्यटकों के लिए दारचा तक जाने की अनुमति दी है।
Shimla: कोरोना काल में सेवाएं देने वाले कर्मियों को एडजस्ट करेगी सरकार : शांडिल
राज्य सरकार कोरोना काल में सेवाएं देने वाले ऐसे कोरोना वॉरियर्स को जहां संभव होगा, एडजस्ट करने का प्रयास करेगी।
Hamirpur: ट्रक की टक्कर से लुधियाना के श्रद्धालु की मौत, बेटा घायल
विकास खंड बिझड़ी की गारली पंचायत के मोहलवीं स्कूल के पास बाबा बालक नाथ मंदिर को जा रहे श्रद्धालुओं की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से स्कूटी चालक गुरनाम सिंह (46) निवासी लुधियाना की मौत हो गई और स्कूटी के पीछे बैठे उसके बेटे को भी चोटें आई हैं।
Mandi: विवादित नारे लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर क्षेत्र में विवादित नारे लगाने वाले प्रकरण में पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी 10 आरोपियों की शिनाख्त कर ली है। हैरानी की बात यह है कि मामले में 6 आरोपी नाबालिग हैं, जिनमें एक सुंदरनगर निवासी है, जबकि अधिकतर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हैं।
Shimla: राशन लेने के लिए अब लाभार्थी को स्वयं आना पड़ेगा आंगनबाड़ी केंद्र
प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब राशन लेने के लिए लाभार्थी को स्वयं आना पड़ेगा। पोषण ट्रैकर एप पर स्कैनिंग होने के बाद ही लाभार्थियों को राशन मिलेगा। विभाग ने यह नई व्यवस्था शुरू कर दी है और इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
Kangra: एसएसबी सपड़ी ने दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन में प्राप्त की विजय
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत सपड़ी स्थित एस.एस.बी. प्रशिक्षण केंद्र में उपमहानिरीक्षक (डी.आई.जी.) मुकेश कुमार और उनकी टीम ने दुनिया की सबसे ऊंची स्नो मैराथन में विजय प्राप्त की। भारत के सर्वश्रेष्ठ धीरज प्रतीक के रूप में अपनी विरासत को मजबूत किया है।
Hamirpur: टप्परे पंचायत के गब्बा गांव में भीषण अग्निकांड, गऊशाला में जिंदा जल गए 6 बेजुबान
बमसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत टप्परे के गब्बा गांव में एक गऊशाला में आग लगने से 6 भेड़-बकरियां जिंदा जल गईं। इनमें एक मेंढ़ा और 5 बकरियां शामिल थीं। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने प्रयास कर 2 भैंसों, 2 कटड़ों और एक बकरी को सुरक्षित बचा लिया।
Himachal: सीएम सुक्खू बोले-मेडिकल कॉलेज स्वायत्त संस्था, संसाधन जुटाने के लिए RKS के माध्यम से लगा सकते हैं शुल्क
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज स्वायत्त संस्था हैं। वे अपने स्तर पर संसाधन जुटाने के लिए आरकेएस के माध्यम से शुल्क लगा सकते हैं।