एचआरटीसी ने होशियारपुर के 7 रूट अस्थायी रूप से किए बंद, 22 से 25 मार्च तक साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:20 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: पंजाब के होशियारपुर और खरड़ में मंगलवार को एचआरटीसी की बसों के साथ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की। इसके चलते एचआरटीसी ने बुधवार को होशियारपुर के 7 रूट अस्थायी रूप से बंद कर दिए। बुधवार को हल्की-फुल्की वर्षा की जताई गई संभावनाओं के बीच सुंदरनगर में 2, कल्पा में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि मंडी में बूंदाबांदी हुई है। राजधानी शिमला में आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा और हल्की धूप खिली।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Kangra: एचआरटीसी ने होशियारपुर के 7 रूट अस्थायी रूप से किए बंद
पंजाब के होशियारपुर और खरड़ में मंगलवार को एचआरटीसी की बसों के साथ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की। इसके चलते एचआरटीसी ने बुधवार को होशियारपुर के 7 रूट अस्थायी रूप से बंद कर दिए।

Shimla: 22 से 25 मार्च तक साफ रहेगा मौसम
बुधवार को हल्की-फुल्की वर्षा की जताई गई संभावनाओं के बीच सुंदरनगर में 2, कल्पा में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि मंडी में बूंदाबांदी हुई है। राजधानी शिमला में आसमान पर बादलों ने डेरा डाले रखा और हल्की धूप खिली।

Shimla: बीपीएल परिवारों के चयन के लिए मापदंड तय, इतनी आय वाले होंगे बाहर
बीपीएल परिवारों के चयन के लिए मापदंड निर्धारित कर दिए गए हैं। राज्य सरकार पिछले कुछ समय से बीपीएल परिवारों के चयन के लिए वर्तमान में निर्धारित मानदंडों में विसंगतियों के मामले पर विचार कर रही थी..

Kangra: अब चम्बा-दिल्ली रूट की बस का पंजाब में शीशा तोड़ा
मंगलवार देर रात चम्बा से दिल्ली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डिपो की बस के सरहिंद पहुंचने पर कुछ शरारती तत्वों ने खिड़की पर भारी चीज फैंककर विवाद को हवा देने की कोशिश की है।

Shimla: जूनियर ऑडिटर के पद पर उत्तीर्ण हुए 36 उम्मीदवार
हिमाचल प्रदेश स्टेट ऑडिट विभाग में जूनियर ऑडिटर के पद भरने के लिए लोक सेवा आयोग ने फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को यह परिणाम घोषित किया गया।

Kangra: रिश्वत के दोषी पटवारी को 4 वर्ष का कठोर कारावास
विशेष न्यायाधीश-सह-अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश-1 कांगड़ा राजेश चौहान की अदालत ने रिश्वत लेने का दोष सिद्ध होने पर आरोपी पटवारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) के तहत अपराध करने के लिए 4 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

Una: पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़फोड़ करने के बाद हिमाचल-पंजाब-सीमा पुलिस छावनी में तबदील
कुल्लू जिले में विवादित झंडे उतारने से उपजे विवाद की आग पंजाब में एचआरटीसी की बसों से तोड़फोड़ तक पहुंचने के बाद सिख संगठनों द्वारा हिमाचल-पंजाब की सीमा पर धरना देने की दी गई धमकी के चलते बुधवार को हिमाचल-पंजाब की सीमा आशादेवी पुलिस छावनी में तबदील हो गई।

 Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड कोर्स पार्ट-1 और 2 का परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को डीएलएड कोर्स पार्ट-1 और पार्ट-2 नियमित, रि-अपीयर और फेल पूरे विषयों का परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन नवम्बर और दिसम्बर 2024 में किया गया था।

Shimla: जल जीवन मिशन का पैसा केंद्र ने रोका : अग्निहोत्री
विधायक बलवीर वर्मा के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन का पैसा केंद्र से रोका गया है।

Kangra: खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक, दंपति की मौत
पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत पड़ते मीलवां राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई। उनकी पहचान अमरजीत सिंह (33) पुत्र सलोखन सिंह व रमनजीत कौर पत्नी अमरजीत सिंह (27) निवासी गांव सल्लोआल डाकघर तारागढ़ तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News