किन्नौर में बारिश-बर्फबारी से हिमस्खलन और भूस्खलन की आशंका, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, शुष्क बना रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 10:57 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, जिससे ठंड में एक बार फिर वृद्धि हो गई है। यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ है। रात्रि से ही राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहा, लेकिन रविवार को ओलावृष्टि देखी गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: किन्नौर में बारिश-बर्फबारी से हिमस्खलन और भूस्खलन की आशंका, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है, जिससे ठंड में एक बार फिर वृद्धि हो गई है।
Shimla: यैलो अलर्ट के बीच ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, शुष्क बना रहेगा मौसम
यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जबकि ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ है। रात्रि से ही राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का क्रम जारी रहा, लेकिन रविवार को ओलावृष्टि देखी गई है।
Una: उपमुख्यमंत्री ने बल्क ड्रग पार्क की मूलभूत सुविधाओं का किया निरीक्षण
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली क्षेत्र के गांव पोलियां में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क के लिए तैयार की जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
Mandi: अनामिका ने राष्ट्रपति से हासिल किया गोल्ड मैडल
उपमंडल गोहर के तुन्ना गांव की होनहार बेटी अनामिका ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हाल ही में संपन्न 72वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के हाथों गोल्ड मैडल हासिल किया है।
Kullu: मेला देखने गया था परिवार, तेंदुए ने 15 भेड़ों को बनाया शिकार
कुल्लू घाटी में इन दिनों तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। काईस क्षेत्र से सटे सोयल गांव के समीप कटेई में तेंदुए ने 10 भेड़ों को अपना शिकार बना लिया है, जबकि 5 भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Chamba: क्रिकेट खेलते समय ऐसे हुई 32 वर्षीय युवक की मौत
जिला चम्बा के उपमंडल सलूणी के पिछला डियूर पंचायत के हटला नामक जगह पर क्रिकेट खेल रहे 2 युवकों के बीच रनों को लेकर बहसबाजी हुई। बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने अपना आपा खोते हुए क्रिकेट के बल्ले से एक युवक के सिर पर प्रहार किया, जिससे युवक की मौत हो गई।
Sirmaur: पांवटा साहिब होली मेले में 2 गुटों के बीच खूनी झड़प, तेजधार हथियार के हमले से युवक घायल
पांवटा साहिब में आयोजित होली मेले में 2 गुटों के बीच खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक युवक ने तेजधार हथियार से दूसरे युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
Shimla: जुब्बल में चोरों ने पंप हाऊस को बनाया निशाना, 1.10 लाख रुपए के तांबे की तार चोरी
जुब्बल के दोची क्षेत्र में चोर जल शक्ति विभाग के पंप हाऊस को निशाना बनाते हुए 1.10 लाख रुपए मूल्य के तांबे की तार चुरा ले गए हैं। चोरी की यह घटना 14 मार्च की रात को घटी, जिससे बढाल क्षेत्र में जल आपूर्ति बाधित हुई है।
Baba Balaknath Temple: पौणाहारी के जयकारों से गूंजी धौलगिरी की पहाड़ियां, 2 दिनों में चढ़ा लाखों रुपए का चढ़ावा
बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मेलों के तीसरे दिन ज्येष्ठ रविवार को देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब देखते ही बन रहा था। शाहतलाई से लेकर मंदिर के प्रमुख द्वार तक भक्तों के जयकारों से धौलगिरी की पहाड़ियां और मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।
Himachal: चम्बा के सुल्तानपुर में दर्दनाक हादसा, स्टोव फटने से 26 वर्षीय महिला की मौत
नगर परिषद चम्बा के सुल्तानपुर वार्ड में खाना बनाते समय स्टोव फटने से एक प्रवासी महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान ममता कुमारी (26) पत्नी धर्मेंद्र साहनी गांव घाटबड़रा तहसील व जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है।