सरकार लेगी 322 करोड़ का कर्ज, HPU और कॉलेजों में एडमिशन के लिए नशामुक्ति शपथ अनिवार्य, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 07:09 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बडभाग सिंह मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेला शुक्रवार को शुरू हुआ। विधानसभा के बजट सत्र से पहले राज्य सरकार 322 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) व काॅलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रवेश के समय विद्यार्थियों को नशा न करने का शपथ पत्र भरना होगा। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत अमलेला का 25 वर्षीय सैनिक अनिकेत कैंसर की बीमारी से लड़ते-लड़ते अपनी जिंदगी की जंग हार गया। कांगड़ा पुलिस ने एक बड़ी खेप प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की पकड़ी है। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली के छोटे से गांव शुरू के युवा सुमित ठाकुर प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे हैं। सराज के भलवाड़ में पकड़े गए 38 ग्राम चिट्टा प्रकरण में पुलिस ने अब 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्वारघाट के मेहला में वीरवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेला शुरू, श्रद्धालुओं ने चरण गंगा में स्नान कर नवाया शीश
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बडभाग सिंह मैड़ी में 10 दिवसीय होली मेला शुक्रवार को शुरू हुआ। मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने श्री चरण गंगा में स्नान करने के बाद अखंड धूने के समक्ष शीश नवाया। 

विधानसभा के बजट सत्र से पहले 322 करोड़ का कर्ज लेगी प्रदेश सरकार
विधानसभा के बजट सत्र से पहले राज्य सरकार 322 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। कर्ज की यह राशि 10 वर्ष की अवधि के लिए ली जा रही है। इसके लिए नीलामी प्रक्रिया 11 मार्च होगी तथा 12 मार्च को यह राशि सरकार के खाते में जमा हो जाएगी। 

एचपीयू और कॉलेजों में प्रवेश के समय विद्यार्थियों को देना होगा नशा न करने का शपथ पत्र
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) व काॅलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रवेश के समय विद्यार्थियों को नशा न करने का शपथ पत्र भरना होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन अभिभावकों को भी जागरूक करेगा। 

कैंसर से जिंदगी की जंग हारा सेना का जवान, मां ने लगाया सेहरा तो बहन ने राखी बांधकर दी अंतिम विदाई
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत अमलेला का 25 वर्षीय सैनिक अनिकेत कैंसर की बीमारी से लड़ते-लड़ते अपनी जिंदगी की जंग हार गया। बीमारी के कारण इकलौता घर का चिराग बुझ गया। अनिकेत 21 डोगरा में बतौर सैनिक वर्ष 2019 में भर्ती हुए थे और लेह लद्दाख में कार्यरत थे।

कांगड़ा में कार से पकड़ी नशीली दवाइयों की खेप, 4 युवक गिरफ्तार
कांगड़ा पुलिस ने एक बड़ी खेप प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की पकड़ी है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हनुमान मंदिर कांगड़ा बाईपास के पास एक वाहन की चैकिंग के दौरान 10 डिब्बे ट्रेमाडोल, 7 डिब्बे प्रॉक्सिस स्पास और 3 डिब्बे स्पाइसमो प्रोक्सिवॉन प्लस नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों के पकड़े हैं। 

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे मनाली के सुमित ठाकुर, युवाओं के लिए बने प्रेरणा
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली के छोटे से गांव शुरू के युवा सुमित ठाकुर प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे हैं। उनकी समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और अन्य जनकल्याण कार्यों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें "राष्ट्रीय युवा पुरस्कार" से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

चिट्टा मामले में बीडीओ ऑफिस के आऊटसोर्स कर्मचारी सहित 4 गिरफ्तार
सराज के भलवाड़ में पकड़े गए 38 ग्राम चिट्टा प्रकरण में पुलिस ने अब 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक बीडीओ ऑफिस में आऊटसोर्स पर तैनात कर्मचारी, 2 टैक्सी ऑप्रेटर, जबकि 1 बागवान है। 

स्कूटी पर सवार होकर मैड़ी मेले में भाग लेने जा रहे थे पति-पत्नी, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा
अम्ब-ऊना हाईवे पर चुरुडू में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान परमजीत कौर (45) पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी गुरुनानक मोहल्ला, नाभा जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पुलिस टीम को देख नाके से भगाई कार, चिट्टे की खेप सहित मंडी के 2 युवक गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने गंभरोला पुल के पास पुराने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर नाके के दौरान कार सवार 2 युवकों को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया है।

गोबिंद सागर झील में समाया ट्राला, चालक की मौत, परिजनों ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप
स्वारघाट के मेहला में वीरवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। भानुपल्ली-बेरी रेलवे निर्माण में लगी मैक्स कंपनी की पोकलेन मशीन लेकर जा रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क से पलट गया और गोबिंद सागर झील में समा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News