CM सुक्खू ने परिवार संग महाकुंभ में लगाई डुबकी, शिमला में महंगा हुआ HRTC टैक्सी का सफर, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:50 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर सपरिवार डुबकी लगाई। शिमला में HRTC की इनोवा टैक्सियों (Ride with Pride) से सफर करने वालों के लिए नया झटका लगा है। कुल्लू बस अड्डे से पीज पैराग्लाइडिंग प्वाइंट तक 80 करोड़ की लागत से रोपवे का निर्माण होगा। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एसआईयू और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कसा गया है। सोलन व शिमला जिला की सीमा पर शुंगल में फोरलेन प्रोजैक्ट के निर्माणाधीन पुल के पिल्लर पर काम करते हुए एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई है। सोने की ईंट के चक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति को 2 लाख की चपत लग गई। आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर की टीम ने प्रवेश द्वार गरामौड़ा में पंजाब से हिमाचल आ रहे एक टैम्पो में अवैध रूप से ले जाई जा रही बीयर की 300 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना कालाअम्ब के तहत मोगीनंद क्षेत्र में एक युवक का शव गुमशुदगी के 9वें दिन क्षत-विक्षत हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जोगिंद्रनगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला इस वर्ष 1 से 5 अप्रैल तक मनाया जाएगा जिसके लिए 115 पंजीकृत देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजे जाएंगे।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

महाकुंभ में CM सुक्खू ने परिवार संग लगाई आस्था की डुबकी, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर सपरिवार डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि महाकुंभ आस्था व विश्वास का संगम है और हमारी संस्कृति का परिचायक है।

शिमला में आम जनता के लिए महंगा हुआ HRTC टैक्सी का सफर, जानें किराए की नईं दरें
शिमला में HRTC की इनोवा टैक्सियों (Ride with Pride) से सफर करने वालों के लिए नया झटका लगा है। हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) ने शिमला शहर और उसके आसपास चलने वाली इन टैक्सियों के किराए में बढ़ौतरी की घोषणा कर दी है। इससे पहले किराया बढ़ौतरी को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब इसे आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी गई है। 

कुल्लू में 80 करोड़ की लागत से बनेगा रोपवे, पीज पैराग्लाइडिंग प्वाइंट तक सफर होगा आसान
कुल्लू बस अड्डे से पीज पैराग्लाइडिंग प्वाइंट तक 80 करोड़ की लागत से रोपवे का निर्माण होगा। राज्य सरकार प्रदेश में विश्व स्तरीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुल्लू जिले में रोपवे का निर्माण करने जा रही है। सरकार ने कुल्लू बस अड्डे से पीज पैराग्लाइडिंग प्वाइंट तक 80 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एरियल रोपवे के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। 

पांवटा साहिब में 32.08 ग्राम चिट्टा और हजारों का कैश बरामद, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एसआईयू और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कसा गया है। गत दिनों चिट्टे की 323 ग्राम की बड़ी खेप बरामद करने के बाद अब पुलिस के राडार में लोकल तस्कर आ गए हैं।

शुंगल में निर्माणाधीन पुल के पिल्लर से गिरकर मजदूर की मौत, 5 घायल
सोलन व शिमला जिला की सीमा पर शुंगल में फोरलेन प्रोजैक्ट के निर्माणाधीन पुल के पिल्लर पर काम करते हुए एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई है, जबकि 5 अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

कालाअम्ब में क्षत-विक्षत हालत में मिला युवक का शव, सिर धड़ से था अलग
पुलिस थाना कालाअम्ब के तहत मोगीनंद क्षेत्र में एक युवक का शव गुमशुदगी के 9वें दिन क्षत-विक्षत हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सिर धड़ से अलग था। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।  

2 लाख रुपए में सोने की ईंट खरीद कर घर ले आया व्यक्ति, जब खुला राज तो उड़ गए होश
सोने की ईंट के चक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति को 2 लाख की चपत लग गई। मामला जिला बिलासपुर के झंडूता थाना क्षेत्र का है, जहां एक 65 वर्षीय व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित के पास बीते 2 अक्तूबर, 2023 को एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। जालसाज ने उसे बताया कि मकान की खुदाई के दौरान सोने की तीन ईंटें मिली हैं।

पंजाब से हिमाचल लाई जा रही बीयर की 300 पेटियां पकड़ीं, पुलिस ने टैम्पो कब्जे में लिया
आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर की टीम ने प्रवेश द्वार गरामौड़ा में पंजाब से हिमाचल आ रहे एक टैम्पो में अवैध रूप से ले जाई जा रही बीयर की 300 पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस सम्बन्ध में आबकारी एवं कराधान विभाग ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए टैम्पो व शराब को पुलिस थाना स्वारघाट के हवाले कर दिया है। 

जोगिंद्रनगर लघु शिवरात्रि मेला 1 से 5 अप्रैल तक, 115 देवी-देवताओं को भेजे जाएंगे निमंत्रण पत्र
जोगिंद्रनगर का राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला इस वर्ष 1 से 5 अप्रैल तक मनाया जाएगा जिसके लिए 115 पंजीकृत देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजे जाएंगे। इसके अलावा मेले में चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी ने की।

सकोह बटालियन के लापता कांस्टेबल का शव झाड़ियों में मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के खरोह पंचायत चिंतपूर्णी से संबंधित कांस्टेबल हरीश शर्मा, जो सेकंड आईआरबीएन सकोह बटालियन में तैनात थे, 21 फरवरी की शाम को लापता हो गए थे। उनका शव आज सुबह झाड़ियों में मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News