PM Modi ने फ्रांस में बढ़ाया हिमाचल का मान, चिट्टा तस्करों के बैंक खातों की पुलिस ने शुरू की जांच, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:19 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से गहरा संबंध है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने चिट्टे (मादक पदार्थ) के कारोबार से जुड़े आरोपियों के बैंक खातों की गहन जांच शुरू की है। प्रदेश सरकार ने 2 पुलिस चौकियों का सृजन किया है। पुलिस थाना अम्ब के तहत एक गांव में 73 वर्षीय वृद्धा के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना राजगढ़ के अंतर्गत जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गाड़ी से शराब की खेप बरामद की है। एचपीयू ने स्नातक (बीए/बीएससी, बीकॉम व शास्त्री) कोर्सिज की डिग्री पूरी करने व श्रेणी सुधार के लिए दिए गए विशेष मौके के तहत परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंडी जिले के एक युवक पर तलाकशुदा महिला ने दुराचार के आरोप लगाए हैं। बीसीए व बीबीए कोर्सिज की परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू होंगी। बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने 2 चिट्टा तस्करों को हिमाचल के प्रवेश द्वारा गरामौड़ा में पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

फ्रांस दौरे पर PM Modi हिमाचली टोपी पहने आए नजर, विक्रमादित्य सिंह ने भी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से गहरा संबंध है, जिसे वह कई बार अपना 'दूसरा घर' भी मान चुके हैं। पीएम मोदी न केवल हिमाचल की संस्कृति और रीति-रिवाजों के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हैं, बल्कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह हिमाचल की पहचान और उसकी विशिष्टताओं को वैश्विक मंचों पर प्रस्तुत करने से भी नहीं चूकते।

हिमाचल में चिट्टा तस्करों पर शिकंजा, पुलिस ने 20 हजार से अधिक बैंक खातों की शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने चिट्टे (मादक पदार्थ) के कारोबार से जुड़े आरोपियों के बैंक खातों की गहन जांच शुरू की है। यह कदम चिट्टा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों तक पहुंचने और इस अवैध कारोबार को पूरी तरह से नष्ट करने के उद्देश्य से उठाया गया है। 

सरकार ने हमीरपुर और लाहाैल-स्पीति में किया 2 पुलिस चौकियों का सृजन
प्रदेश सरकार ने 2 पुलिस चौकियों का सृजन किया है। इसके तहत सरकार ने जिला हमीरपुर में पुलिस थाना नादौन के अधीन पुलिस चौकी धनेटा और जिला लाहाैल-स्पीति में पुलिस थाना केलांग के अंतर्गत पुलिस चौकी सरचू की स्थापना की है।

73 वर्षीय वृद्धा से हैवानियत की हदें पार, पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बिछाया जाल
पुलिस थाना अम्ब के तहत एक गांव में 73 वर्षीय वृद्धा के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रात को घर में घुसकर वृद्धा से मारपीट करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

राजगढ़ में बोलेरो गाड़ी से शराब की 50 पेटियां बरामद, चालक गिरफ्तार
पुलिस थाना राजगढ़ के अंतर्गत जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने शरगांव के साथ डूंगू नाला में एक बोलेरो गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद की है।

स्नातक डिग्री पूरी करने व श्रेणी सुधार के लिए विशेष मौका, 28 फरवरी तक भरें परीक्षा फॉर्म
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक (बीए/बीएससी, बीकॉम व शास्त्री) कोर्सिज की डिग्री पूरी करने व श्रेणी सुधार के लिए दिए गए विशेष मौके के तहत परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फेसबुक पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फिर शादी का झांसा देकर दुराचार!
फेसबुक पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फिर शादी का झांसा देकर दुराचार! कुछ ऐसे ही संगीन आरोप मंडी जिले के एक युवक पर तलाकशुदा महिला ने लगाए हैं। पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज शिकायत के बाद मामला महिला थाना बिलासपुर को स्थानांतरित किया गया है।

अप्रैल में होंगी बीसीए-बीबीए की परीक्षाएं, हाजिरी कम हुई तो विद्यार्थियों को जारी नहीं होंगे रोल नंबर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के बीसीए व बीबीए कोर्सिज की परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू होंगी। इससे पहले इन कोर्सिज की कक्षाएं मार्च माह के अंतिम सप्ताह तक चलेंगी।

मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने पर हंगामा, व्यापारियों ने नगर निगम और प्रशासन की टीम का किया घेराव
शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम और प्रशासन की टीम को व्यापारियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। तहसीलदार और नगर निगम अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने जैसे ही दुकानदारों को सड़क की नाली से ऊपर रखे गए सामान को हटाने का निर्देश दिया।

पंजाब से हिमाचल में चिट्टा सप्लाई की साजिश नाकाम, मंडी के 2 तस्कर गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटैक्शन टीम ने 2 चिट्टा तस्करों को हिमाचल के प्रवेश द्वारा गरामौड़ा में पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान लीलाधर (35) पुत्र हेतराम और संजय कुमार (32) पुत्र नारद राम दोनों निवासी गांव सवाल, डाकघर बतवाडा, तहसील सुंदरनगर व जिला मंडी के रूप में की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News