हिमाचल के सोलन व हमीरपुर में स्क्रैप होंगे 15 साल पुराने वाहन, विजिलैंस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की रिश्वत के साथ असिस्टैंट कमिश्नर सहित 3 गिरफ्तार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:42 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल में अब 15 साल पुराने सरकारी वाहन स्क्रैप होंगे। परिवहन विभाग ने दो जिलों सोलन व हमीरपुर में स्क्रैप सैंटरों को खोल दिया है। वहीं यह दोनों सैंटर क्रियाशील हो गए हैं। प्रदेश में फिलहाल प्राइवेट गाड़ियाें को स्क्रैप करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलैंस विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और चपड़ासी को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के सोलन व हमीरपुर में स्क्रैप होंगे 15 साल पुराने वाहन
हिमाचल में अब 15 साल पुराने सरकारी वाहन स्क्रैप होंगे। परिवहन विभाग ने दो जिलों सोलन व हमीरपुर में स्क्रैप सैंटरों को खोल दिया है। वहीं यह दोनों सैंटर क्रियाशील हो गए हैं। प्रदेश में फिलहाल प्राइवेट गाड़ियाें को स्क्रैप करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
Himachal: कुल्लू में विजिलैंस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की रिश्वत के साथ असिस्टैंट कमिश्नर सहित 3 गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलैंस विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और चपड़ासी को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बैंक लोन मामला : युद्ध सिंह बैंस की अंतरिम जमानत चार सप्ताह के लिए बढ़ी
होटल निर्माण के नाम पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक से 20 करोड़ रुपए लोन के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में युद्ध चंद बैंस की अंतरिम जमानत 4 सप्ताह तक बढ़ा दी गई है। अब मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।
Shimla: शनिवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में फिर बदलेगा मौसम
हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में शनिवार को मौसम फिर से करवट लेगा और मध्य इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है।
Shimla: एचपीयू से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में अगले सत्र से लागू होगा 4 वर्षीय यूजी प्रोग्राम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) सहित संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से 4 वर्षीय स्नातक (यूजी) प्रोग्राम लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
Shimla: जो सरकार में नहीं हो पाए एडजस्ट, उन्हें संगठन में देंगे अहम जिम्मेदारी : प्रतिभा
हिमाचल में कांग्रेस की प्रदेश से लेकर जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में जल्द ही पूरी सूची तैयार कर हाईकमान को सौंप दी जाएगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को शिमला में मीडिया ये यह बात कही।
Shimla: फर्म ने ऐसे की लोगों से साढ़े 3 करोड़ की धोखाधड़ी
एक फर्म ने लोगों की छोटी बचत को लेकर खाते खोलने के बाद लोगों से साढ़े 3 करोड़ की धोखाधड़ी की है। यह मामला छोटा शिमला पुलिस थाना में एक महिला ने दर्ज करवाया है, जिसमें बताया गया है कि करीब चार दर्जन लोगों को फर्म ने 3.50 करोड़ का चूना लगा दिया है।
Una: कांग्रेस नेता के घर पर STF की छापेमारी, कांग्रेसियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
शुक्रवार को नगर परिषद संतोषगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण सिंह के घर पर एसटीएफ की छापामारी के उपरांत शहरी इकाई कांग्रेस ने उनके घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान शहरी इकाई कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Una: पुलिस की गुप्त सूचना पर घर में दबिश, 19.14 ग्राम चिट्टे सहित हजारों की नकदी बरामद
: पुलिस थाना मैहतपुर की टीम ने मैहतपुर के वार्ड नंबर-2 में एक घर में दबिश देकर चिट्टा और नकदी बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर है। मामले की पुष्टि एसपी राकेश सिंह ने की है।
Shimla: शनिवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में फिर बदलेगा मौसम
हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में शनिवार को मौसम फिर से करवट लेगा और मध्य इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा, जबकि उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्का हिमपात हो सकता है।