मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, भांग की खेती को दी सैद्धांतिक मंजूरी, फिर बिगड़ेगा मौसम, 29 और 30 को बर्फबारी व बारिश के आसार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:35 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। हिमाचल में औषधीय और उद्योगों में उपयोग के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए भी मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। हिमाचल में आगामी 4 दिनों बाद मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने 29 और 30 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। इन दिनों मैदानी इलाकों में भी सर्दी का प्रभाव अधिक रहेगा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Kangra: मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, भांग की खेती को दी सैद्धांतिक मंजूरी
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। हिमाचल में औषधीय और उद्योगों में उपयोग के लिए भांग की खेती को वैध बनाने के लिए भी मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
Weather Update: हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम, 29 और 30 को बर्फबारी व बारिश के आसार
हिमाचल में आगामी 4 दिनों बाद मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने 29 और 30 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। इन दिनों मैदानी इलाकों में भी सर्दी का प्रभाव अधिक रहेगा।
Kangra: टांडा अस्पताल में शीघ्र शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा
प्रदेश के 6 जिलों के बाशिंदों के स्वास्थ्य का जिम्मा संभाल रहे डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में अब शीघ्र ही अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू हो जाएगी।
Kangra: जालंधर का अंतर्राज्यीय तस्कर 108.6 ग्राम हैरोइन के साथ काबू
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें पुलिस ने लाखों की हैरोइन सहित एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
Solan: देशभर में 135 व हिमाचल में बनी 38 दवाइयों के सैंपल फेल
हिमाचल में बनी दवाइयों के 38 सैंपल फिर फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ.) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देशभर में दवाइयों के कुल 135 सैंपल फेल हुए हैं।
Una: किसानों के लिए खुशखबरी, खेतों की जुताई किए बिना होगी आलू की खेती
किसान आमतौर पर आलू की फसल का मेड़ व नाली बनाकर उत्पादन करते हैं। इससे पहले खेत को जोतना और आलू की फसल के लिए तैयार करने के लिए एक लंबी प्रक्रिया रहती है, लेकिन अब आलू की खेती खेत में बिना जुताई के की जाएगी।
Shimla: विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के संस्थान स्तर पर वैरीफिकेशन के लिए 562 आवेदन पैंडिंग
विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के संस्थान स्तर पर वैरीफिकेशन के लिए अभी भी 562 आवेदन पैंडिंग हैं। ऐसे में छात्रों को स्कॉलरशिप आवेदनों की वैरीफिकेशन के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है। 27 जनवरी तक लेवल-1 और 28 जनवरी तक लेवल-2 की वैरीफिकेशन करवाई जा सकती है।
Hamirpur: स्टाफ नर्स के 16 पदों पर होगी पूर्व सैनिकों के बच्चों की बैचवाइज भर्ती
स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 16 पदों पर पूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 11 पद होंगे, जिनके लिए दिसम्बर 2014 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी।
Kangra: मिनी सचिवालय धर्मशाला में हुई कैबिनेट बैठक, अहम फैसलों को मिली मंजूरी
मिनी सचिवालय धर्मशाला में शुक्रवार काे प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें कई अहम फैसलाें काे मंजूरी दी गई।