मनाली विंटर कार्निवाल में CM सुक्खू ने गाया हिंदी गाना, झूम उठे लोग, प्रदेश में बारिश व बिजली गिरने का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 10:46 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने 1970 में आई प्रसिद्ध हिंदी फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना 'जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां' गाया। उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी के जताए गए अंदेशे के बीच में हंसा में 2.5 और काजा में 0.8 सैंटीमीटर ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: जब मनाली विंटर कार्निवल में CM सुक्खू ने गाया इस प्रसिद्ध हिंदी फिल्म का गाना, झूम उठे लोग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने 1970 में आई प्रसिद्ध हिंदी फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना 'जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां' गाया।

Weather Update: प्रदेश में बारिश व बिजली गिरने का यैलो अलर्ट
उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी के जताए गए अंदेशे के बीच में हंसा में 2.5 और काजा में 0.8 सैंटीमीटर ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है।

Mandi: चैक बाऊंस होने पर महिला को 2 माह की कैद व एक लाख रुपए जुर्माना
चैक बाऊंस का अभियोग साबित होने पर अदालत ने दोषी महिला को 2 माह के साधारण कारावास और एक लाख रुपए जुर्माना देने का फैसला सुनाया है। हर्जाना राशि अदा न करने पर उसे 10 दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

Kangra: सैनिकों के शौर्य का प्रमाण मांगने की आदत अच्छी नहीं : शिव प्रताप शुक्ल
हमारे देश में सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ लोग हमारे सैनिकाें के शाैर्य पर भी सवाल उठाते हैं और सैनिकाें द्वारा किए गए कार्याें के प्रमाण मांगते हैं। इससे दुखद बात और क्या हाे सकती है।

Shimla: कटे हुए पेड़ों को इस तारीक तक ले जा सकते हैं राज्य से बाहर
हिमाचल प्रदेश में सरकार काटे गए पेड़ों को जिला व राज्य से बाहर ले जाने की समय अवधि को बढ़ाने की तैयारी में है। लोगों की मांग पर इसे 15 दिन और बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में पेड़ों की लकड़ी को बाहर ले जाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है।

Shimla: बीएफए के विभिन्न सैमेस्टरों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) के विभिन्न सैमेस्टरों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 माह के भीतर यह परिणाम घोषित किए।

Shimla: रामपुर में पैसे डबल करने का झांसा देकर 12 से अधिक लोगों के साथ ठगी
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पैसों को डबल करने के चक्कर में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक कंपनी में अपना पैसा जमा करवा दिया।

Kullu: मनाली में 1000 महिलाओं ने नाटी डाल मचाया धमाल
विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को मनाली के माल रोड पर महिला मंडलों की महानाटी कार्निवाल के आकर्षण का केंद्र रही। लगभग 1000 महिलाओं ने ताल से ताल मिलाकर नाटी डाली।

Mandi: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बेटी की डोली उठने से पहले पिता ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
रखोह पंचायत, सरकाघाट उपमंडल में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां शादी की खुशिया मातम में बदल गई। यह घटना एक दुःखद मोड़ लेकर आई। क्लोट गांव निवासी 55 वर्षीय उमेश कुमार अपनी बेटी की शादी के लिए खुश थे, लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में एक ऐसा तूफान आया, जिसने सब कुछ बदल दिया।

Kangra: मैक्सिको से 52 दिन बाद घर पहुंचा अमन का शव, ड्यूटी के दौरान ऐसे हुई थी मौत
थुरल तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूहक के गांव लाहड़ डूहक निवासी अमन कुमार मेहरा (39) पुत्र राजेन्द्र मेहरा का शव 52 दिन बाद मैक्सिको से घर पहुंच गया। मंगलवार को पैतृक श्मशानघाट में अमन का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News