मुख्यमंत्री सुक्खू को दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक का जिम्मा, 22 व 23 जनवरी को फिर बिगड़ेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 11:07 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्टार प्रचारक का जिम्मा सौंपा है। पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री सुक्खू का नाम भी शामिल है। हल्की-फुल्की बर्फबारी व बारिश के पूर्वानुमान के बीच में लाहौल-स्पीति के गोंदला में बर्फ के फाहे गिरे, जबकि मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार व मंगलवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: मुख्यमंत्री सुक्खू को दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारक का जिम्मा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्टार प्रचारक का जिम्मा सौंपा है। पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में 40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री सुक्खू का नाम भी शामिल है।
Weather Update: 22 व 23 जनवरी को फिर बिगड़ेगा मौसम
हल्की-फुल्की बर्फबारी व बारिश के पूर्वानुमान के बीच में लाहौल-स्पीति के गोंदला में बर्फ के फाहे गिरे, जबकि मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार व मंगलवार को उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
Shimla: कैंसर रोगी मामला, पति को मिले न्याय, ताकि ऐसी घटना किसी और के साथ न हो
आईजीएमसी शिमला में कैंसर रोगी की इंजैक्शन के अभाव में हुई मृत्यु के बाद जहां प्रदेश में बवाल मचा हुआ है और विपक्ष ने इसे खासा मुद्दा बनाया है, वहीं रविवार को मृतक की पत्नी ने आईजीएमसी शिमला आकर अस्पताल प्रशासन और सरकार को घेरा।
Shimla: सहायक आयुक्त संगठन के अध्यक्ष बने सुरेंद्र व दया भारद्वाज उपाध्यक्ष
राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश के सहायक आयुक्त संगठन (असिस्टैंट कमिश्नर एसोसिएशन) की कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद की कमान सुरेंद्र ठाकुर को सौंपी गई, जबकि दया भारद्वाज को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
Shimla: स्कूलों में 624 वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती की तैयारी
प्रदेश के 600 से ज्यादा स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न कंपनियों के माध्यम से स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती होगी। इस दौरान विभिन्न ट्रेड में 624 पद भरे जाएंगे।
Kullu: काईस के इन गांवों में 15 दिनों तक लगेगी धार्मिक कार्यों पर पाबंदी
जिला मुख्यालय से सटी खराहल घाटी स्थित काईस क्षेत्र में 28 फरवरी से फागली उत्सव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। हालांकि 12 फरवरी को फागली उत्सव का आगाज होगा, लेकिन देवता के आदेश 15 दिन पहले ही लागू हो जाएंगे।
Sirmour: मानवता शर्मसार, कूड़े में मिला 4 महीने का भ्रूण, सनसनी
हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में रविवार दोपहर कूड़े के बीच करीब 4 महीने का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि किसी महिला की प्री-मैच्योर डिलीवरी के बाद इस भ्रूण को यहां फैंका गया है।
Kangra: अब बिना KYC जमाबंदी सत्यापित नहीं कर पाएंगे
भू-अभिलेख हिमाचल प्रदेश की निदेशक रितिका ने सभी जमीन मालिकों से अनुरोध किया कि सरकारी आदेशों अनुसार सभी जमीन मालिक अपनी जमाबंदी की केवाईसी संबंधित पटवारखाना से करवाना सुनिश्चित करें।
Shimla: नैशनल गेम्स में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल से 224 खिलाड़ी हुए क्वालीफाई
38वें नैशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश से 224 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों ने 20 खेलों में क्वालीफाई किया है। उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में 28 जनवरी से शुरू होने वाली इन नैशनल गेम्स में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी अलग-अलग चरणों में रवाना होंगे।
Kangra: नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नूरपुर में जनसभा के दौरान जिला नूरपुर पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक अभियान आरम्भ किए हैं तथा इस अभियान के तहत नशा तस्करों की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।