मकर संक्रांति पर रेणुका जी तीर्थ में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, पवित्र झील में लगाई आस्था की डुबकी, वीरवार से बर्फबारी व बारिश का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 10:58 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: धार्मिक आस्था का केंद्र रेणुका जी तीर्थ जहां वैसे तो वर्ष भर श्रद्धालु पवित्र रेणुका जी झील में स्नान करने पहुंचते हैं, लेकिन मकर सक्रांति के अवसर पर भी पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। मध्यरात्रि से सक्रिय होने जा रहे एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार मध्यरात्रि तक राज्य के सभी इलाकों में व्यापक वर्षा के साथ बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Sirmaur: मकर सक्रांति पर रेणुका जी तीर्थ में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, पवित्र झील में लगाई आस्था की डुबकी
धार्मिक आस्था का केंद्र रेणुका जी तीर्थ जहां वैसे तो वर्ष भर श्रद्धालु पवित्र रेणुका जी झील में स्नान करने पहुंचते हैं, लेकिन मकर सक्रांति के अवसर पर भी पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।
Shimla: वीरवार से बर्फबारी व बारिश का यैलो अलर्ट
मध्यरात्रि से सक्रिय होने जा रहे एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुधवार मध्यरात्रि से गुरुवार मध्यरात्रि तक राज्य के सभी इलाकों में व्यापक वर्षा के साथ बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
Solan: सोलन में कबाड़ की 2 दुकानों से 1,90,000 रुपए का कबाड़ चोरी
क्षेत्र में 2 कबाड़ की दुकानों से करीब 1,90,000 रुपए का कबाड़ चोरी हुआ है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार कृष्ण लाल निवासी गांव नड़ोह धाली सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसकी दुकान पर काम करने वाले युवक अभिनव ने उसे बताया कि दुकान में रखे कबाड़ की चोरी हो गई है।
Una: चाय की दुकान से 2 हजार रुपए व मोबाइल चुराकर 2 युवक फरार
पंजाब सीमा से सटा होने के चलते दौलतपुर चौक आए दिन चोरी व लूट की घटनाओं के कारण सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही एक मामला दौलतपुर चौकी में दर्ज हुआ है।
Kangra: कांगड़ा में 70000 परिवारों का e-KYC न करवाने के चलते सस्ता राशन बंद
कांगड़ा में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने (ई-केवाईसी) न करवाने के चलते 70,000 परिवारों का सस्ता राशन बंद कर दिया गया है। राशन कार्ड बंद करने की यह संख्या मंगलवार तक की बताई जा रही है।
Shimla: 100 मैटाडोर मिनी बसों की खरीद की जाएगी : सुक्खू
हिमाचल पथ परिवहन निगम की समीक्षा बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निगम अधिकारियों को 327 ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेेजी लाने के निर्देश दिए।
Kullu: 2 महिलाओं ने दुकान से दिनदहाड़े सोने के आभूषण चुराए, CCTV में कैद हुई वारदात
जिला मुख्यालय कुल्लू में एक स्वर्णकार की दुकान में दिन-दिहाड़े 2 महिलाओं ने सोने के आभूषण चुरा लिए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्गा ज्वैलर्स की दुकान में आईं 2 महिलाओं ने दुकानदार को आभूषण दिखाने को कहा।
Himachal: सीएम सुक्खू सहित डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पहुंचे दिल्ली, इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय का 15 जनवरी को होने वाले उद्घाटन अवसर पर शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली पहुंच गए हैं।
Shimla: फरवरी माह में होंगी एमडी, एमएस, एमटैक व बीएएमएस की परीक्षाएं, 27 जनवरी तक भरें फार्म
प्रदेश विश्वविद्यालय एमडी, एमएस (आयुर्वेद) अंतिम वर्ष बैच-2021 की वार्षिक और पूरक परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित करने जा रहा है। उक्त परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म और शुल्क उप रजिस्ट्रार परीक्षा-मेडिकल साइंस (चिकित्सा विज्ञान), प्रदेश विश्वविद्यालय के कार्यालय में बिना विलंब शुल्क के 27 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं।
Kullu: माइनस 15 डिग्री तापमान में चंद्रभागा संगम में किया पवित्र स्नान
प्रदेश के शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति की पट्टन घाटी में उत्तना पर्व धूमधाम से मनाया गया। चंद्रभागा संगम में लोगों ने शून्य से 15 डिग्री नीचे तापमान में आस्था का डुबकी लगाई तथा एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।