जस्टिस जीएस संधवालिया होंगे प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्य चयन आयोग ने स्टैनो टाइपिस्ट का परिणाम किया घोषित, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 11:18 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: जस्टिस जीएस संधवालिया प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने इन्हें हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी। इस सिफारिश पर केंद्र सरकार ने अपनी अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 995 (स्टैनो टाइपिस्ट) के 1 पद के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। सामान्य वर्ग के एक पद के लिए यह परीक्षा 2022 में हुई थी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: जस्टिस जीएस संधवालिया होंगे प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस जीएस संधवालिया प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने इन्हें हिमाचल का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी। इस सिफारिश पर केंद्र सरकार ने अपनी अधिसूचना जारी कर दी है।
Hamirpur: राज्य चयन आयोग ने स्टैनो टाइपिस्ट का परिणाम किया घोषित
प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 995 (स्टैनो टाइपिस्ट) के 1 पद के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। सामान्य वर्ग के एक पद के लिए यह परीक्षा 2022 में हुई थी।
Chamba: चम्बा को मिले 9 चिकित्सक, पीएचसी में होगी नियुक्ति
चम्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 9 नए चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। सरकार ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही निर्धारित समय में ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए हैं। इससे जिलावासियों को उपचार की सुविधा मिलेगी।
Una: जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र को ऐसे उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी
जिला ऊना में पिता-पुत्र के डबल मर्डर कांड से सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर 2 परिवारों में ऐसा विवाद शुरू हुआ जो अंतत: पिता-पुत्र की हत्या तक जा पहुंचा।
Solan: ट्रक यूनियन व उद्यमियों का विवाद सुलझा, यूनियन ने हटाया टैंट
बीबीएन में कुछ दिनों से ट्रक यूनियन व उद्यमियों में चल रहे विवाद को एसडीएम बद्दी ने सुलझा दिया है। एसडीएम बद्दी विवेक महाजन की अध्यक्षता में देर रात हुई उद्यमियों व यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक मेें कई अहम निर्णय लेकर मामले को समाप्त करने पर सहमति बनी।
Una: धमाके से राख में बदला दो भाईयों का घर, परिवार बेघर
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के घंघरेट गांव में रविवार रात करीब 11 बजे आग लगने से एक कच्चा मकान राख हो गया जिसमें 2 भाई रहते थे जबकि तीसरे भाई ने अपना सामान रखा हुआ था जोकि आग की भेंट चढ़ गया है।
Shimla: बीएड, टैट सहित पात्रता पूरी करने वालों को ही मिलेगी गैस्ट टीचर भर्ती में नियुक्ति
शिक्षा विभाग गैस्ट टीचर भर्ती के लिए एसओपी बनाने में जुट गया है। जल्द ही इसका ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि बीएड, टैट सहित संबंधित सभी पात्रता पूरी करने वालों को ही गैस्ट टीचर भर्ती में नियुक्ति मिलेगी।
Shimla: ठियोग में भीषण अग्निकांड, पांच परिवारों के आशियाने राख
माचल प्रदेश के ठियोग उपमंडल के अंतर्गत मतियाना की कलिंड पंचायत के टीर मनलोग गांव में बीती रात एक भीषण आगजनी की घटना सामने आई है। आग में जलकर पांच परिवारों के आशियाने राख हो गए हैं, जिससे परिवारों के सिर से छत उखड़ गई है और वे बेघर हो गए हैं।
मीरपुर कोटला निवासी से मांगी स्कॉर्पियो और 5 लाख की फिरौती
कालाअम्ब थाने में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में मीरपुर कोटला निवासी चरण सिंह उर्फ जॉनी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कुछ लोग उससे फिरौती की मांग कर रहे हैं।
Hamirpur : 12.63 लाख रुपए की चोरी का मामला : गिरफ्तार महिला ने शहर के ज्वैलर्स से खरीदे थे गहने
हमीरपुर शहर के वार्ड नं.-4 शिवनगर में बुधवार को 12.63 लाख रुपए की चोरी करने के मामले को लेकर सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई आरोपी प्रवासी महिला पूजा से रिमांड के दौरान पुलिस कई बिन्दुओं पर गहन पूछताछ करेगी।