हिमाचल में बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए बोर्ड ने तैयारियां की शुरू, हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 11:29 PM (IST)
हिमाचल डैस्क: हिमाचल में बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए बिजली बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में बिजली की दरों में कितनी बढ़ौतरी करनी है। कड़ाके की पड़ रही ठंड से न केवल पहाड़ी इलाके अपितु मैदानी क्षेत्र भी अछूते नहीं हैं। ऊना व बिलासपुर में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। ऊना में तो 9 वर्ष के बाद सबसे अधिक ठंड रिकार्ड की गई है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: हिमाचल में बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए बोर्ड ने तैयारियां की शुरू
हिमाचल में बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए बिजली बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में बिजली की दरों में कितनी बढ़ौतरी करनी है।
Shimla: हिमाचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, ऊना में 9 वर्ष बाद पड़ी सबसे ज्यादा ठंड
कड़ाके की पड़ रही ठंड से न केवल पहाड़ी इलाके अपितु मैदानी क्षेत्र भी अछूते नहीं हैं। ऊना व बिलासपुर में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। ऊना में तो 9 वर्ष के बाद सबसे अधिक ठंड रिकार्ड की गई है।
Shimla: नैशनल स्तर पर होने वाली गेम्स में अब वीडियोग्राफी होगी अनिवार्य
महाराष्ट्र के निर्णायक मंडल पर पक्षपात के आरोप की शिकायत के बाद स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया ने नैशनल स्तर पर होने वाली गेम्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी करने का फैसला लिया है।
Kangra: भाजपा सरकार ने धनवान लोगों को दी सुविधाएं, हम गरीब के हक को छिनने नहीं देंगे : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर खूब जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा स्वयं 5 गुटों में बंटी हुई है और हर गुट की अपनी खींचतान चली हुई है। वे इंदौरा उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि संबोधन कर रहे थे।
Shimla: मुख्य सचिव की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए सक्सेना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्य सचिवों की 2 दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना दिल्ली गए हैं। मुख्य सचिवों की इस चौथी बैठक में केंद्र एवं राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा होनी है।
Shimla: राशन के डिपुओं में नहीं पहुंचा आटे व चावल का पूरा कोटा
सस्ते राशन के डिपुओं में जहां दालें समय पर नहीं पहुंच रही हैं, वहीं निगम के गोदामों से आटा व चावल का पूरा कोटा भी डिपुओं तक नहीं पहुंच रहा है।
Shimla: अब जनवरी में होगी दिव्यांग कोटे के जेबीटी के 187 पदों के लिए काऊंसलिंग
अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग दिव्यांग कोटे से जेबीटी के 187 पदों को जनवरी में भरेगा। हालांकि विभाग ने नवम्बर में इसका रोस्टर जारी कर काऊंसलिंग का शैड्यूल भी तय कर दिया था, लेकिन 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते विभाग ने इस शैड्यूल में बदलाव किया है।
Shimla: हिमाचल विधानसभा पर हाईकोर्ट ने लगाई 50,000 रुपए की कॉस्ट
प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल विधानसभा पर जाली दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त कर्मचारी के खिलाफ दी शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने पर 50,000 रुपए की कॉस्ट को सही ठहराया है।
Himachal: शिमला में पंजाब के 2 सगे भाई चिट्टे के साथ गिरफ्तार, बाइक पर सवार थे आरोपी
पंजाब से शिमला की ओर आ रहे 2 सगे भाइयों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ धर दबोचा है। स्पैशल सैल की टीम ने यह कार्रवाई शिमला-सोलन हाईवे-5 पर शोघी में अमल में लाई और यहां पुलिस की टीम ने बाइक पर आए दोनों सगे भाईयों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
Himachal: राष्ट्रीय लोक अदालत में 53789 मामलों का निपटारा, 91.74 करोड़ की राशि वसूल करवाई
राज्यभर की अदालतों में शनिवार को आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 53789 मामलों का निवारण करते हुए 91,74,65,939 रुपए की राशि दावेदारों को वसूल करवाई गई है।