प्रदेश में बनेंगी 6 नई नगर पंचायतें, मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय बढ़ा, बारिश न होने से जनजातीय क्षेत्रों में बढ़ा ब्लैक आइस का खतरा, पढ़ें हिमाचल की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 10:13 PM (IST)
शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में 3 नगर परिषदों को नगर निगम और 2 नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने को स्वीकृति प्रदान की। पूर्वानुमान के बावजूद भी राज्य में बारिश व बर्फबारी नहीं हुई है। हालांकि हिमालयी रेंज के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की वर्षा जरूर हुई है, लेकिन अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: प्रदेश में बनेंगी 6 नई नगर पंचायतें, मल्टी टास्क वर्करों का मानदेय बढ़ा, पढ़ें मत्रिमंडल के बड़े फैसले
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में 3 नगर परिषदों को नगर निगम और 2 नगर पंचायतों को नगर परिषद बनाने को स्वीकृति प्रदान की।
Weather Update: पूर्वानुमान के बावजूद नहीं हुई बारिश, जनजातीय क्षेत्रों में बढ़ गया ब्लैक आइस का खतरा
पूर्वानुमान के बावजूद भी राज्य में बारिश व बर्फबारी नहीं हुई है। हालांकि हिमालयी रेंज के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की वर्षा जरूर हुई है, लेकिन अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है।
Shimla: सुप्रीम कोर्ट में CPS मामले पर 22 नवम्बर को हो सकती है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश के 6 मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) से जुड़े मामले की सुनवाई 22 नवम्बर को हो सकती है। इस तरह के नए मामलों को लेकर सुनवाई सोमवार और शुक्रवार को होती है।
Sirmour: चरस तस्करी के दोषी को 1 वर्ष का कठोर कारावास
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर हंसराज की अदालत ने चरस तस्करी के मामले में आरोपी नेत्र सिंह पुत्र देवी राम निवासी गांव सरोह, डाकघर एवं तहसील शिलाई को एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी करार दिया है।
Sirmour: संगड़ाह में खाई में गिरी कार, महिला की मौत
उपमंडल संगड़ाह में एक कार के खाई में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान उपमंडल शिलाई के पंजौड़ गांव की 68 वर्षीय सैना देवी के रूप में हुई है।
Shimla: 6200 पदों पर होने वाली एनटीटी शिक्षक भर्ती पर लगी ब्रेक
हिमाचल प्रदेश में 6200 पदों पर होने वाली एनटीटी शिक्षक भर्ती पर ब्रेक लग गई है। अब कोर्ट की ओर से अंतिम फैसला आने के बाद भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
Shimla: इंटरनैट और एआई के कारण सटीक जानकारी पहुंचाने में सामने आ रही नई चुनौतियां : अग्निहोत्री
इंटरनैट और एआई के कारण सटीक जानकारी पहुंचाने में जहां नई चुनौतियां और समस्याएं उत्पन्न हुई हैं वहीं इसके कारण त्वरित जानकारी समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच रही है।
Hamirpur: काॅलेज छात्रा ने प्रोफैसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
शनिवार को डिग्री कॉलेज नादौन में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक काॅलेज की छात्रा ने कॉलेज के ही एक प्रोफैसर पर कथित रूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
Mandi: क्लास में बच्चों को पढ़ा रहा था टीचर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
जोगिंद्रनगर स्थित आईटीआई में शनिवार को घटी एक एक दुखद घटना में आईटीआई परिसर में तैनात इंस्ट्रक्टर मूल राज (43) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मूलराज अपनी क्लास ले रहे थे कि तभी वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े।
Hamirpur: चिट्टे के साथ पकड़े आरोपी 19 तक पुलिस रिमांड पर
शुक्रवार दोपहर को सदर थाना के अंतर्गत आते और जिला मुख्यालय के बिल्कुल नजदीकी प्रताप नगर क्षेत्र में चिट्टे के साथ हिरासत में लिए गए तीनों आरोपी युवकों को कोर्ट ने 19 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।