हिमाचल टाइगर ने हरियाणा को हरा जीती चक दे इंडिया कबड्डी लीग

Monday, Jul 16, 2018 - 12:07 PM (IST)

कांगड़ा : भारतीय विकास खेल बोर्ड की तरफ  से नगर परिषद मैदान कांगड़ा में चक दे इंडिया कबड्डी लीग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिमाचल टाइगर व हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें हिमाचल टाइगर विजेता रहा। वहीं हरियाणा दूसरे, गोरखपुर तीसरे व चैन्नई एक्सप्रैस चौथे स्थान पर रहा। समापन समारोह में प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पहले हुए आज हुए कबड्डी लीग मैचों में 4 टीमों ने भाग लिया, जिसमें हिमाचल टाइगर, चेन्नई एक्सप्रेस, गोरखपुर व हरियाणा टीम ने भाग लिया।

पहला कबड्डी मुकाबला हिमाचल टाइगर व चेन्नई एक्सप्रेस के बीच हुआ, जिसमें विजय हिमाचल टाइगर टीम रही। दूसरा कबड्डी मुकाबला हरियाणा में गोरखपुर के बीच हुआ, जिसमें हरियाणा विजेता रहा।पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में विजेता हिमाचल टीम को 1.70 लाख रूपए व उपविजेता हरियाणा की टीम को 1 लाख रूपए का इनाम व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का यहां पहुंचने पर  संजय चौधरी, रविंद्र रवि, भारतीय विकास खेल बोर्ड के चेयरमैन अनिल दमीर, नीतू दमीर भाजपा मंडल के अध्यक्ष रमेश बराड़ व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके उपरांत प्रेम कुमार धूमल को साल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें तभी खिलाड़ी आगे बढ़ पाएंगे।

kirti