हिमाचल की इस खूबसूरत बाला का सपना ''मिस इंडिया'' का ताज

Sunday, Feb 12, 2017 - 03:33 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा):अगर मन में कुछ करने की इच्छा शक्ति और दृढ़ विश्वास हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही जज्बा 'मिस इंडिया 2017' की फाइनलिस्ट जिला सिरमौर की अंजना राणा का है। हरिपुरधार की ग्राम पंचायत कोरग की टिकरी गांव की रहने वाली अंजना राणा ने बताया कि उसे मॉडलिंग का बचपन से ही शौक है, लेकिन अभी तक उचित मंच नहीं मिल पाया था। हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशन इंस्टीच्यूट कालाअंब की बी-फार्मेसी तृतीय ईयर की छात्रा अंजना राणा ने बताया कि उन्हें यह मुकाम हासिल करने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है।


'मिस इंडिया' तक पहुंचना दिली इच्छा
अंजना का कहना है कि अगर वह मिस हिमाचल बनती हैं तो उनका सपना है वह मैडिकल की पढ़ाई के साथ न केवल मॉडलिंग में आगे जाएंगी, बल्कि 'मिस इंडिया' तक पहुंचना उनकी दिली इच्छा है। अंजना ने बताया कि सिरमौर में टेलेंट तो है लेकिन जिला की बेटियों बाहर नहीं निकल पा रही है। अंजना के पिता जोगेंद्र सिंह राणा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं जबकि मां इंदिरा राणा गृहिणी हैं। अंजना की एक बड़ी बहन है, जो प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग करती हैं, जबकि छोटा भाई स्त्रातकोत्तर महाविद्यालय नाहन से बीसीए कर रही है।