जरुरी सूचना: फतेहपुर में कल गुल रहेगी बिजली, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 01:34 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के विद्युत उपमंडल फतेहपुर अंतर्गत आने वाले 11 केवी धमेटा फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मुरम्मत कार्य के चलते 15 अक्तूबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान धमेटा, खटियाड़, दियाल, मानगढ़, पोलियों और आसपास के अन्य गांव प्रभावित रहेंगे। यह जानकारी सहायक अभियंता ई. अभिजीत सिंह ने दी है।

उन्हाेंने बताया कि 11 केवी धमेटा फीडर की सुचारू और सुरक्षित कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य महत्वपूर्ण है, ताकि भविष्य में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रह सके। उन्हाेंने पावर कट के दाैरान प्रभावित हाेने वाले गांवाें के उपभाेक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M