PICS: हिमाचल के दीपक ने रचा इतिहास, AIFF में बनाई जगह

Sunday, Feb 26, 2017 - 04:45 PM (IST)

नाहन (सतीश शर्मा): हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा का चयन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में बतौर एग्जीक्यूटिव मेंबर में किया गया है। यह पहला मौका है जब हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले किसी व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त किया गया हो। इनकी नियुक्ति से हिमाचल में वजूद खो रहे फुटबॉल खेल को नई पहचान मिल सकती है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में चुने जाने के साथ-साथ दीपक शर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ में भी बतौर सदस्य हुआ है। दीपक शर्मा की नियुक्ति से उत्साहित फुटबॉल एसोसिएशन इन नाहन में सम्मान समारोह का आयोजन किया और उनके चयन पर खुशी भी जाहिर की। 


दीपक शर्मा की नियुक्ति से प्रदेश में फुटबॉल को मिलेगा बढ़ावा
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि दीपक शर्मा की नियुक्ति से निश्चित तौर पर प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा। दीपक शर्मा की नियुक्ति पर हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता व नाहन के विधायक राजीव बिंदल ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दीपक शर्मा की नियुक्ति से प्रदेश में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा साथ ही उन्होंने दीपक शर्मा को भी चयन के लिए बधाई दी। हिमाचल प्रदेश में फुटबॉल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में दीपक शर्मा के चयन से प्रदेश को एक नई उम्मीद जगी है अब देखना होगा कि दीपक शर्मा फुटबॉल प्रेमियों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाते हैं।