Himachal: सुनहानी-सुकड़ी सड़क 15 नवम्बर तक रहेगी बंद, जानें नया रूट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 02:54 PM (IST)

बिलासपुर, (रामसिंह): अमरपुर से राहियां एवं सुकड़ी से सुनहानी सड़क का उन्नयन अथवा अपग्रेडेशन का कार्य नई तकनीक से चला हुआ है। लोक निर्माण विभाग उप-मंडल बरठीं के सहायक अभियंता सचिन नड्डा ने बताया कि इस सड़क पर वाहनों के निरंतर भारी दबाव के कारण सीमैंट बेस्ड उन्नयन कार्य करने में बाधाएं आ रही थीं।
उन्होंने बताया कि एस.डी.एम. ने 5 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक सुनहानी से सुक्कड़ी सड़क को वाहनों के लिए वर्जित किया है। आदेशों के अनुसार इस दौरान सभी वाहन वाया बरठीं -सुनहानी-सेर-झंडूता होकर जाएंगे।