हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में खुला नौकरियों का पिटारा

Saturday, Mar 17, 2018 - 12:22 PM (IST)

शिमला: आज के समय में नौकरी मिलाना कोई आसान काम नहीं है। भारत में बहुत सारे एेसे युवा है जो उच्च शिक्षा के बाद भी नौकरी ना मिलने के कारण बेरोजगार है। लेकिन अब अापको निराश होने की जरूरत नहीं है। कयोंकि इस बार हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में छप्पर फाड़ नौकरियां निकली है। दरअसल नए वित्तीय वर्ष में यह नौकरियों का पिटारा खुलेगा। आयोग करीब 23 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत डेढ़ हजार पदों पर भर्ती करेगा। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, आईपीएच, लोनिवि और बिजली बोर्ड समेत अन्य विभागों में खाली पदों को भरने की आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में नवनिर्वाचित सरकार से भी बेरोजगारों को रोजगार की उम्मीद है। फिलहाल खाली पदों को भरने कि लिए पूरी डिटेल आयोग के पास अा गई है। जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी और प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के चलते आयोग ने अप्रैल में नई भर्तियां करने का निर्णय लिया है।

सारी योग्यताओं को पूरा करने वालों को मिलेगी नौकरी
बताया जा रहा है कि इस बार प्रौद्योगिकी विभाग को आयोग हाइटेक जानकारी दे रहा है। अायोग ने अधिसूचित बैंकों व आईटी विभाग के अधिकारियों से एक बार बैठकें कर ली है। इस बार हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग जो अभ्यर्थी भर्ती के पात्र नहीं होते हैं उन्हें पहले ही आवेदन से बाहर रखा जाएगा और साथ में लिखित और स्क्रीन टेस्ट के बाद सबसे पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जाएगी। केवल वही अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र होंगे जिनमें विभाग द्वारा दी गई सारी योग्यताओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।

Punjab Kesari