हिमाचल के बेटे ने साकार किया मां-बाप का सपना, बिजली विभाग में बना SDO

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 01:07 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): किसी ने सच ही कहा है कि अगर व्यक्ति अपनी मंजिल को पाने के लिए सच्ची मेहनत और लगन के साथ कार्य करें तो वह अपने जीवन में सफलता हासिल कर ही लेता है। यही कुछ हुआ निरमंड निवासी संजीव कुमार के साथ। जोकि बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अच्छा था और 10वीं में 83% और 12वीं में 90% अंक हासिल कर पास हुआ। इतना ही नहीं उसने एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर में भी 82 % अंक हासिल किए। जिसके बाद वह पब्लिक सर्विस सिलेक्शन बोर्ड हमीरपुर में बतौर सहायक अभियंता बिजली विभाग में साक्षात्कार में सिलेक्ट हुआ।

संजीव की माता जालपा देवी ने बताया कि संजीव ने बिजली विभाग में एसडीओ बनकर परिवार का सपना साकार किया है और निरमंड के छोटे से गांव पोशना से संबधं रखते है और संजीव कुमार की पढ़ाई लिखाई बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुल्लू में 10वीं और 12वीं कक्षा पढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालना चाहिए और बच्चों कि जिस विषय में रुचि हो उसी के अनुसार बच्चों को सपोर्ट करनी चाहिए जिससे बच्चे पढ़ लिखकर भविष्य में अपनी फील्ड खुद चुन कर उसमें सफलता हासिल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News