Himachal: 160 करोड़ की लागत से छह सड़कें होंगी अपग्रेड, बजट मंजूर, आवागमन होगा आसान

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 01:35 PM (IST)

बिलासपुर: सदर विधानसभा क्षेत्र की छह सड़कों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार ने 160 करोड़ रुपए मंजूर करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। जिसे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलने वाली है।

बिलासपुर-विनायकघाट वाया बंदला सड़क भी है शामिल

करीब 23 किलोमीटर लंबी इस सड़क को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार ने 23 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।

अमरसिंह पुरा-गवाल सड़क के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर

13 किलोमीटर लंबी अमरसिंह पुरा-गवाल सड़क के लिए 16 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। इस सड़क पर एक 25 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाना प्रस्तावित है।

कुहघाट-त्रिफालघाट सड़क के लिए 7 करोड़ मंजूर

सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देतें हुए बताया कि कुहघाट-त्रिफालघाट सड़क के लिए सात करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। इस सड़क की लंबाई 12 किलोमीटर है।

जबलयाणा-कुहघाट सड़क के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर

इसके अतिरिक्त 10 किलोमीटर लंबी जबलयाणा-कुहघाट सड़क के लिए 16 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस सड़क पर 35 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाएगा।

पलैनीघाट-बल्ली बिल्ला सड़क के लिए 18 करोड़ मंजूर

इसी प्रकार पलैनीघाट-बल्ली बिल्ला सड़क के लिए 18 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। सात किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 65 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा।

बैरी-नवगांव-दाड़लामोड़ सड़क के लिए 80 करोड़ रुपए मंजूर

बैरी-नवगांव-दाड़लामोड़ तक 37 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 80 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

बेहतर कनेक्टिविटी से लोगों का आवागमन होगा आसान

उन्होंने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड होने से क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और संबंधित क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News