मर्चैंट नेवी के नाम पर हो रही थी फर्जी परीक्षा, हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन ने ऐसे किया भंडाफोड़

Wednesday, May 03, 2023 - 11:58 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): मर्चैंट नेवी की आकर्षक नौकरी दिलाने के नाम पर कभी एजैंट गिरी तो कभी मर्चैंट नेवी परीक्षा के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने के प्रयास में कुछ लोग रहते हैं लेकिन नाविकों के हितों की सुरक्षा में क्रियाशील हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखती है और त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई भी करती है। ताजा मामले में मर्चैंट नेवी में भर्ती करवाने के नाम पर एक एजैंसी की ओर से फर्जी परीक्षा का भंडाफोड़ भी एसोसिएशन द्वारा किया गया है। एसोसिएशन के महासचिव एवं संस्थापक सदस्य कैप्टन संजय पराशर, कैप्टन अंकित पुरी, सैकेंड ऑफिसर गौरव जोशी, मंडी से चीफ ऑफिसर कपिल कटोच एवं चीफ इंजीनियर पवन राणा के हस्तक्षेप के बाद कई युवा इस फर्जी परीक्षा से बचे हैं। 

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंडी के स्कूल प्रिंसीपल और शिक्षा उपनिदेशक से बात करने के बाद उक्त परीक्षा को रुकवाया है। इसके बाद परीक्षा को आयोजित करने वाली कंपनी के नुमाइंदों से बात की तो वे परीक्षा के संबंध में कोई उचित जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने टालमटोल करते हुए फोन उठाना ही बंद कर दिया। नैशनल शिपिंग बोर्ड के पूर्व सदस्य कैप्टन संजय पराशर ने बताया कि हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन को मंडी के सरकारी स्कूल में मर्चैंट नेवी में प्रवेश के लिए परीक्षा होने की सूचना मिली। इस पर जांच-परख करने के बाद यह पता चला कि परीक्षा को आयोजित करने वाले आयोजकों की प्रदेश के युवाओं को ठगने की मंशा है। इसे देखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सक्रियता से परीक्षा को रुकवाया गया है।

प्रदेश की भोली-भाली जनता को बाहर से आकर मर्चैंट नेवी में प्रवेश के नाम पर फर्जी कंपनी ठगने के प्रयास में थी। इसे समय रहते रोका गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के पहलुओं पर हिमाचल सीफेरर्स एसोसिएशन और सावधानी व सक्रियता से काम करेगी। आने वाले दिनों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ऐसी फर्जी कंपनियों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay