हिमाचल संस्कृत अकादमी ने नाहन में आयोजित किया कार्यक्रम, इन जिलों के ये छात्र ले रहे हिस्सा

Saturday, Dec 14, 2019 - 03:42 PM (IST)

सिरमौर(सतीश): हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा नाहन में संस्कृत महाविद्यालयों के छात्रों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेेश के 4 जिलों से छात्र हिस्सा ले रहे है। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है हिमाचल संस्कृत अकादमी के सचिव प्रोफेसर भक्तवत्सल ने बताया कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के छात्रों के लिए इस तरह के कार्यक्रम संस्कृत अकादमी द्वारा किए जा रहे है जिसके तहत प्रदेश को चार जोन में बांटा गया है।उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में संस्कृत छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें इनके ज्ञान को परखा जा रहा है कि संस्कृत भाषा के बारे में यह कितनी जानकारी रखते है इस दौरान संस्कृत के विद्वानों द्वारा बच्चों को संस्कृत भाषा से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।

हिमाचल संस्कृत अकादमी ने प्रदेश में संस्कृत भाषा को दूसरी राजभाषा का दर्जा देने व संस्कृत भाषा को दूसरी कक्षा से अनिवार्य विषय बनाने के लिए प्रदेश सरकार का आभार भी जताया। अकादमी के सचिव ने बताया कि इससे निश्चित तौर पर संस्कृत भाषा को प्रदेश में बढ़ावा मिलेगा। यहां आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में शिमला, सोलन सिरमौर के अलावा लाहौल स्पीति से संस्कृत महाविद्यालयों के छात्र हिस्सा ले रहे है।

kirti