हिमाचल के बेटे ने कर दिखाया ऐसा काम, गूगल ने दिया यह सम्मान

Thursday, Dec 07, 2017 - 01:26 AM (IST)

बरठीं: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत गाहर पंचायत के तहत स्वारा गांव से संबंधित 10वीं कक्षा के 15 वर्षीय ऋतिक पटियाल पौत्र कामरेड शमशेर सिंह को गूगल सर्च इंजन ने सम्मानित किया है। गौर रहे कि ऋतिक को नैट आधारित जी.टी.ए.-5 के साथ अन्य दर्जनों गेम्ज में स्पैशल इफैक्ट डालने तथा नैट पर उपलब्ध कम्प्यूटर गेम्ज खेलने वालों तथा उनके मनोरंजन के हिसाब से नए इफैक्ट डालने के लिए गूगल की ओर से एक प्रशंसा पत्र के साथ 30,000 रुपए के कैश प्राइज से नवाजा गया है जोकि उसके रचनात्मक व सृजनशील दिमाग की उत्कृष्टता को दर्शाता है जिसके लिए दुनिया भर में ऋतिक को अभी तक 41 लाख के करीब लोग व्यू कर चुके हैं।

दूसरी कक्षा से ही कम्प्यूटर गेम्ज का शौक
ऋतिक के पिता डा. सुरजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा दूसरी कक्षा से ही कम्प्यूटर गेम्ज में शौक रखता है तथा अपनी मेहनत व लगन से पढ़ाई के साथ-साथ देर रात तक कम्प्यूटर में इस तरह के सृजनात्मक कार्यों को अंजाम देता रहता है। उन्होंने बताया कि उन्हें भी इसका पता तब चला जब गूगल ने उन्हें यह बताया कि ऋतिक के इस तरह के कार्य के लिए उसे कैश प्राइज व प्रशंसा पत्र से नवाजा जाएगा जोकि उनके लिए खुशी व हर्ष की बात है।