हिमाचल के बेटे ने बढ़ाया मान, Army में हासिल किया ये स्थान

Wednesday, Sep 26, 2018 - 10:15 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): स्वारघाट उपमंडल के गांव टोबा के निवासी आदर्श कुमार मोदगिल का इंडियन आर्मी में लैफ्टिनैंट के लिए चयन हुआ है। आदर्श कुमार ने देश में 24वां रैंक हासिल करके प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शहीद कैप्टन विक्रम बतरा को अपना आदर्श मानने वाले आदर्श कुमार मोदगिल बचपन से ही आर्मी में जाना चाहते थे। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलावाला टोबा से 10वीं कक्षा पास की और उसके बाद राजकीय पॉलीटैक्नीकल सुंदरनगर से डिप्लोमा प्राप्त किया। डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद 1 वर्ष नौकरी की और फिर बी.टैक. की डिग्री प्राप्त की, साथ में नौकरी भी की। इसके बाद उन्होंने एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की। 14 सितम्बर को कॉल लैटर आने के बाद 28 सितम्बर से उनकी ऑफिसर्स अकादमी चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू होगी। छोटी आयु में ही आदर्श के पिता का स्वर्गवास हो गया था। उनका पालन-पोषण उनके दादा रामकृष्ण मोदगिल ने किया। इसके अलावा भाई नवीन मोदगिल और बहन स्वाति का भी उन्हें काफी सहयोग मिला है।

Vijay