उत्तराखंड में राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मैडल लेगी हिमाचल की बेटी

Tuesday, Oct 23, 2018 - 10:07 PM (IST)

सरकाघाट: मंडी जिला के धर्मपुर के गांव पिपली की नेहा चंदेल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों गोल्ड मैडल लेगी। नेहा चंदेल ए.आई.आई.एम.एस. ऋ षिकेश के दीक्षांत समारोह में जो 3 नवम्बर को संपन्न हो रहा है, में पुरस्कृत होगी। नेहा चंदेल को 2013 बैच में बी.एससी. नर्सिंग में टॉपर रहने के लिए गोल्ड मैडल मिलेगा। मूल रूप से जिला मंडी के धर्मपुर के गांव पिपली में जन्मी नेहा की प्रारंभिक पढ़ाई मॉडल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन देवधार टिहरा में हुई।

नेहा चंदेल के पिता के.के. चंदेल बिजली बोर्ड हमीरपुर में मुख्य प्रारूपकार के पद पर कार्यरत हैं और माता विमला चंदेल गृहिणी हैं। नेहा का चयन ए.आई.आई.एम.एस. भोपाल में नॄसग ऑफिसर के पद पर हुआ है। नेहा आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी तथा अब ए.आई.आई.एम.एस. बिलासपुर (हिमाचल) में अपनी सेवाएं देगी।

Vijay