हिमाचल की इस बेटी ने हासिल किया यह मुकाम, PM मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

Thursday, Aug 03, 2017 - 10:18 AM (IST)

सोलन: देवभूमि हिमाचल की बेटी श्रुति गुप्ता ने लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोंर्ड के कवर पेज पर जगह बनाई है। कवर पेज पर 3 लोगों की उपलब्धि का जिक्र किया गया है, जिसमें श्रुति भी शामिल है। सोलन की रहने वाली श्रुति लद्दाख के खारदुंग-लों दर्रे पर माइनस 24 डिग्री तापमान पर नंगे पांव कथक नृत्य करने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र ने भी व्यक्तिगत तौर पर श्रुति की पीठ थपथपाई थी। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के 28वें संस्करण में श्रुति को कवर पेज पर ही स्थान मिला।


बचपन से ही कथक के प्रति जुनून 
पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला के नृत्य विभाग की छात्रा श्रुति का कथक के प्रति जुनून बचपन से ही रहा है। खारदुंग-लॉ में श्रुति ने अपनी कथक की विधाओं को देश के सैनिकों को समर्पित किया था। 4850 मीटर ऊंचे बारालचा दर्रे पर श्रुति ने 18 अक्तूबर, 2015 को अपनी प्रस्तुति दी थी। बारालचा समेत खारदुंग-लॉ में आम व्यक्ति की पैदल चलने पर सांस फूल जाती है, वहीं ट्रांस हिमाचल की चोटियों पर नंगे पांव कथक नृत्य की विधाओं को पेश करना अपने किसी चुनौती से कम नहीं था।