71 प्रतिभागियों को पछाड़ हिमाचल की बेटी मिसेज इंडिया दार्जिलिंग दीवा

Friday, Aug 03, 2018 - 06:30 PM (IST)

मंडी: मंडी जिला के बलद्वाड़ा की बेटी भानुप्रिया ने पूरे देश की 71 महिलाओं को पछाड़ते हुए मिसेज इंडिया दार्जिलिंग दीवा का खिताब अपने नाम किया है। भानुप्रिया ने महिलाओं के टैलेंट पर आधारित राष्ट्रीय स्पर्धा मिस इंडिया का ग्रैंड फिनाले जो चेन्नई में आयोजित हुआ, में सभी महिला प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ग्रैंड फि नाले का क्राऊन जीतकर दर्शा दिया है कि छोटे से गांव में भी राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट पैदा हो सकता है।

मिसेज इंडिया हिमाचल के ग्रैंड फि नाले में भी हासिल की थी जीत
भानुप्रिया सरकाघाट उपमंडल की बल्द्वाड़ा तहसील के कोट पंचायत के मठ गांव के सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली हैं। उसके स्व. ललित शर्मा अध्यापक थे और माता मीना कुमारी गृहिणी हैं। इससे पूर्व भानुप्रिया ने सोलन के कसौली में आयोजित मिसेज इंडिया हिमाचल के ग्रैंड फि नाले में भी जीत दर्ज की थी। इस स्पर्धा को जीतने के बाद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Vijay