हिमाचल की बेटी ने बढ़ाया मान, सच कर दिखाया बचपन का सपना

Wednesday, Feb 14, 2018 - 07:08 PM (IST)

बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल की पंचायत सेऊ के गांव जाहड़ी की नीरज पटियाल सेना में लैफ्टिनैंट बनकर अपनी सेवाएं देगी। नीरज का बचपन से ही सपना था कि वह बड़ी होकर सेना में अपनी सेवाएं दे। नीरज ने अपनी शुरूआत की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से आरंभ की और 12वीं घुमारवीं के निजी स्कूल से की है। वह महर्षि मार्कंडेय विश्वविद्यालय हिसार में नर्सिंग करके हिसार के एक नर्सिंग कालेज में सेवाएं दे रही थी। नीरज की माता गृहिणी हैं जबकि भाई इंजीनियर तथा एक बहन पढ़ रही है व दूसरी नर्सिंग कर रही है। 

बचपन से ही शांत स्वभाव व मेहनती थी नीरज
नीरज पटियाल के दादा ने बताया कि नीरज बचपन से ही शांत स्वभाव की व मेहनती थी और उसकी मेहनत ने अपने परिवार व गांव का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया जो गर्व की बात है। नीरज पटियाल 26 फरवरी को सेना के अस्पताल चेन्नई में अपनी ज्वाइनिंग देगी।