हिमाचल के कॉलेजों में अब खत्म होगा Semester System, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Tuesday, Jun 05, 2018 - 04:48 PM (IST)

शिमला (राजीव):हिमाचल के कॉलेजों में रूसा के तहत लागू सेमेस्टर सिस्टम अब खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि सरकार कालेजो में फिर से वार्षिक प्रणाली लागू करने जा रही है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इसके संकेत दिए और सेमेस्टर सिस्टम को खत्म कर वार्षिक प्रणाली लागू करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम को लेकर बनाई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और सरकार इस पर दो दिन के भीतर अंतिम फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि इस सेशन से कॉलेज में इस साल शुरू होने वाले प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम को खत्म कर देंगे और वार्षिक प्रणाली के तहत कॉलेजो में दाखिला होग। जबकि दूसरे और तीसरे बैच में सेमेस्टर सिस्टम ही लागू रहेगा।

kirti