हिमाचल का सबसे बड़ा वार्षिक क्रिकेट महोत्सव आज होगा शुरू, विजेता टीम को मिलेगा 1.50 लाख का ईनाम

Saturday, Mar 17, 2018 - 02:09 AM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): प्रदेश का पहला सबसे बड़े प्रथम वार्षिक क्रिकेट महोत्सव शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए टूर्नामैंट आयोजक प्रमुख कर्णवीर सिंह ने बताया कि स्वर्गीय रत्न चंद नंबरदार की याद में करवाए जाने उक्त क्रिकेट महोत्सव में हिमाचल, जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, ऊना व दिल्ली की टीमों की एंट्री आ चुकी है। जिसमें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। टूर्नामैंट इंदौरा के बाड़ी-कंदरोड़ी क्रिकेट ग्राऊंड में आयोजित होगा, जिसमें विजेता टीम को 1.50 लाख रुपए व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 1 लाख रुपए व ट्रॉफी, मैन ऑफ दि सिरीज को स्पलैंडर मोटरसाइकिल व ट्रॉफी तथा बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी, क्षेत्ररक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 11 हजार रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा।

कर्ण सिंह पठानिया होंगे मुख्यातिथि
टूर्नामैंट की एंट्री फीस 8 हजार रुपए रखी गई है। वहीं शनिवार को कांग्रेस संगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष कर्ण सिंह पठानिया उर्फ माल्टू शुभारंभ कायक्रम के मुख्यातिथि होंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और प्रसिद्ध पंजाबी गायक बलबीर बीरा इस दौरान अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। 

Punjab Kesari