कुपवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हिमाचल के 3 जवानों की आज होगी अंतिम विदाई

Wednesday, May 24, 2017 - 01:35 AM (IST)

सोलन: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के नौगाम सैक्टर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के 3 जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को किया जाएगा। तीनों के पार्थिव शरीर जम्मू से सेना की पश्चिमी कमान के मुख्यालय चंडी मंदिर पहुंच गए हैं। यहां पर उन्हें रखा गया है और सेना नेपाल से उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। शहीदों के परिवार के सदस्य बुधवार को सुबाथू पहुंचेंगे। 

सैनिकों की शहादत को हमेशा याद रखेगा देश
राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भारतीय सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन सैनिकों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिलाधीश सोलन राकेश कंवर ने बताया कि बुधवार को परिजनों के सुबाथू पहुंचने के बाद सैन्य व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।